आईटीबीपी कैंप से 29, शहर से 11करेला से 9 व मोहला से 4 मरीज की पुष्टि
राजनांदगांव (दावा) जिले में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। सोमवार को जिले में 61 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले में आईटीबीपी के जवानों का सबसे बड़ा योगदान है। आईबीपी के जवान दूसरे प्रदेशों से यहां संक्रमित होकर लौट रहे है। इसकी वजह से कोरोना मरीज की संख्या काफी बढ़ रही है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जिले में 61 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इसमें आईटोबीपी कैंप से 29 जवान शामिल है। इसमें मोहला कैंप 18, अंबागढ़ चौकी कैंप से 7, डोंगरगांव कैंप से 3 व छुरिया से 1 जवान शामिल है। वहीं शहर के स्टेशनपारा से 5, नंदई चौक से 1, सिविल लाइन से 3, लक्ष्मी नगर से 1 व 1 पुलिस जवान शामिल है।
12 लोग हुए डिस्चार्ज
वहीं खैरागढ़ ब्लाक से 5, घुमका के करेला गांव से 9, डोंगरगांव के परना 2, मानपुर से 1, मोहला के वार्ड नंबर 9 से 4 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं सोमवार को कोविड 19 अस्पताल से 12 लोग कोरोना से जंग जंग जीत कर स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए है।