Home छत्तीसगढ़ कोरोना पॉजीटिव आने पर विभाग को डेढ़ लाख रूपए मिलने जैसी खबर...

कोरोना पॉजीटिव आने पर विभाग को डेढ़ लाख रूपए मिलने जैसी खबर पूर्णतः गलत एवं अफवाह मात्र

42
0
ऐसी अफवाहों से लोगों की जान जोखिम में हो सकती है
सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने
कोरोना से लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने की अपील

स्वास्थ्य विभाग जिले की जनता के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिये उनके साथ पूरी कर्तव्यनिष्ठा से खड़ा है

राजनांदगांव 15 अगस्त 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि सोशल मिडिया एवं अन्य माध्यमों पर आ रहे भ्रामक जानकारी कोरोना पॉजीटिव मरीज आने पर विभाग को ड़ेढ लाख रूपए मिलने जैसी खबर पूर्णतः गलत है। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति के कोरोना पॉजीटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग को डेढ लाख रूपए मिलने की बात पूरी तरह से कोरी अफवाह और निराधार है। किसी भी व्यक्ति के कोरोना पॉजीटिव आने पर राज्य शासन के प्रावधान एवं कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार मरीजों का उपचार किया जाता है। ऐसा कोई प्रावधान है नहीं कि प्रति मरीज डेढ लाख रूपए की राशि प्राप्त हो।
डॉ. चौधरी ने नागरिकों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति ऐसी अफवाह में आकर सैम्पल देने से संकोच न करें। ऐसा कोई भी व्यक्ति जो पॉजीटिव मरीज के संपर्क में रहा हो अथवा जिन्हें कोरोना संबंधी कोई भी लक्षण हो उन्हें सैम्पल देना चाहिए। जिससे वह और उसका परिवार संक्रमित होकर संकट में आने से बच सकें।

ज्ञातव्य हो कि राजनांदगांव शहर का स्टेशन पारा क्षेत्र एक घनी बस्ती वाला रहवासी क्षेत्र है और विगत दिनों में स्टेशन पारा क्षेत्र में 14 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिल चुके है। जिसके कारण इस क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। क्षेत्र के पॉजीटिव मरीजों के परिवार के सदस्यों एवं संपर्क में आये सभी व्यक्तियों तथा कोरोना लक्षण वाले लोगों का सावधानी बरतते हुए सैम्पल लिया जाएगा। ऐसी अफवाहें फैलाकर सैम्पल देने से आमजन को गुमराह कर उनकी जान जोखिम में डाला जा रहा है।
डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जिले की जनता के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिये उनके साथ पूरी कर्तव्यनिष्ठा से खड़ा है। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिकों से घर से निकलते समय मास्क का उपयोग करने, आपस में शारीरिक दूरी बनाये रखने तथा पूरी सावधानी बरतने के लिए कहा एवं कोरोना संक्रमण के लक्षण आने तथा किसी कोरोना पॉजीटिव मरीज के संपर्क में आने पर अनिवार्य रूप से सैम्पल देने में स्वास्थ्य विभाग का साथ देकर कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के कार्य में सहयोग करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here