शहर में सामुदायिक संक्रमण से लगातार बड़ रहे मरीजों की संख्या
राजनांदगांव (दावा) शहर में सामूदायिक संक्रमण पैर पसार लिया है। सामूदायिक संक्रमण की वजह से शहर में रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हंै। मंगलवार को पूर्व महापौर और वर्तमान में निगम में नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी के साथ शहर में 46 सहित जिले में 65 कोरोना के नए मरीज मिले है। सभी नए कोरोना संक्रमितों को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कोविड 19 अस्पताल से स्वस्थ्य होने के बाद 52 मरीज डिस्चार्ज हुए है। निगम की नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सोशल मीडिया में स्वंय होकर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी लोगों को दी और संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने अपील की है।
इन जगहों से मिले इतने मरीज
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिले में 65 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें शहर से 46, डोंगरगढ़ ब्लाक से 8, राजनांदगांव ब्लाक से 4, अंबागढ़ चौकी ब्लाक से 2, मोहला आईटीबीपी कैंप से 1, छुईखदान ब्लाक से 2, डोंगरगढ़ से 1 और छुरिया से 1 मरीज शामिल है।
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने गई थी नेता प्रतिपक्ष
गौरतलब है कि सोमवार को निगम में नेता प्रतिपक्ष सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा के साथ तीज पर्व में बसों का संचालन करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने गई थी। नेता प्रतिपक्ष के कोरोना पॉजिटिव आने से उनके संपर्क में आए अधिकारी के साथ साथ महिला मोर्चा के पदाधिकारी व अन्य लोगों में हड़कंप की स्थिति है। नेता प्रतिपक्ष द्वारा संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील बी की गई है।