Home छत्तीसगढ़ Breking news: जिले में दो की मौत, एक ओर बुजुर्ग महिला की...

Breking news: जिले में दो की मौत, एक ओर बुजुर्ग महिला की मिली लाश, दूसरी ओर आपसी विवाद में मर्डर

67
0

पिथौरा। महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में दो लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना पीलवा पाली गांव का है, जहां एक तालाब में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की ईंट से बंधी तैरती हुई लाश बरामद हुई है। दूसरी घटना मुडीपार गांव से हैं, जहां आपसी रंजिश के चलते शराब के नशे में 42 वर्षीय टीकाराम चौधरी की लाठी-डंडे से मारकर हत्या कर दी गई है।
पुलिस दोनों ही मामले की जांच में जुट गई है।

ईंट से बंधी तालाब में मिली लाश
पिथौरा थाना इलाके के पीलवा पाली गाँव में ग्रामीणों ने एक बुजर्ग महिला की लाश तालाब में तैरती दिखी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया। तब पता चला कि बुजुर्ग महिला ईंटों में रस्सी से बंधी हुई थी। महिला की पहचान 80 वर्षीय कार्तिक मोती के रूप में हुई है, पुलिस पहली नजर में हत्या मानकर गांव में जांच पड़ताल कर रही है।

गिरफ्तार आरोपी

आपसी रंजिश में हत्या
पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुडीपार गांव में 18 अगस्त पोला तिहार के दिन शाम करीब 5 बजे तालाब जाने के रास्ते में काटा डालने के विवाद में दो लोगों के बीच जमकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि शराब के नशे में 65 वर्षीय संतराम सागर ने 42 वर्षीय टीकाराम चौधरी के सिर में लाठी डंडे से वार कर दिया। हमले में टीकाराम चौधरी लहूलूहान हो गया, जिसे रायपुर इलाज के लिए रेफर किया गया है, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है। टीकाराम के परिवार में बूढ़ी मां, पिता, पत्नी और दो बच्चे है पुलिस ने आरोपी संतराम सागर को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here