दमोह। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मरीजों की पहचान करने के लिये अब कलेक्टर तरुण राठी ने एक नया आदेश जारी कि या है, जिसके तहत मेडिकल स्टोर्स से बिना पहचान व पता के दवा नहीं दी जायेगी। उन्होंने कहा है दवा दी जाती है, तो संबंधितों का नाम, पता स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया जाए। जिस दवा दुकान द्वारा जानकारी नहीं दी जाएगी, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर ने यह आदेश स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को देकर उसका पालन कराने के लिये कहा है। उन्होंने कहा सर्दी-बुखार का मरीज अन्य संस्थाओं में चेक कराता है तो उनका पूरा फॉलोअप लिया जाए और जिनका स्वास्थ खराब होने की जानकारी मिलती है, उनका चेकअप कराया जाये। उनका परीक्षण मेडिकल टीम सुनिश्चित करेगी।
पांच दिन का होम क्वारंटाइन पोस्टर लगेगा : कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि जिन मरीजों ने दवा ली है, उनके घर के बाहर पांच दिन का होम क्वारंटाइन पोस्टर लगाया जाये और फॉलोअप लिया जाये। मरीजों की सूची स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला बाल विकास को दी जाएगी, जिनके द्वारा होम क्वारंटाइन सुनिश्चित किया जाएगा और टेलीमेडिशन द्वारा फॉलोअप के निर्देश दिए गए। उन्होंने ई-गर्वेनेंस मैनेजर और लोक सेवा प्रबंधक को इस संबंध में दिशा निर्देश देते हुए टेलीमेडिशन को ई-दक्ष के न्ध में शुरू करने के निर्देश दिये। बैठक में सीएमएचओ डॉ. संगीता त्रिवेदी, सिविल सर्जन डॉ. तुलसा ठाकुर सहित नोडल अधिकारी मौजूद थे।
कोविड-19 का आंकड़ा 483 पर पहुंचा
जिले में कोविड-19 का पहला पॉजिटिव के स 14 मई को आया था। उसके बाद कु छ दिनों तक एक-दो मरीज ही सामने आये और फिर अचानक से हटा ब्लॉक के रसीलपुर गांव के एक ही परिवार के दर्जन भर मरीज सामने आये थे। उसके बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती गई, जो अब 483 तक पहुंच चुकी है, इसमें से अभी 143 सक्रिय हैं और 340 ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा 8 मरीजों की मौत हो चुकी है। बीते कु छ दिनों से एक दर्जन या उससे अधिक मरीज रोज सामने आ रहे हैं, इसलिये प्रशासन ने अब नियमों को सख्त करना शुरु कर दिया है। हालांकि जैसे-जैसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लोगों की लापरवाही भी देखने मिल रही है। शहर में घूमने वाले ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही दिखाई देते हैं, जबकि पुलिस के अलावा नगर पालिका और अन्य विभाग के अधिकारी लगातार बिना मास्क वालों पर जुर्माना कार्रवाई कर रहे हैं।