Home छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमित अस्पताल अधीक्षक का घर में चल रहा इलाज

कोरोना संक्रमित अस्पताल अधीक्षक का घर में चल रहा इलाज

61
0

अन्य मरीजों को कोविड 19 अस्पताल में किया जाता है भर्ती

राजनांदगांव (दावा)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार अधीक्षक डॉ बेक को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती करने के बजाय उसके घर में होम आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है। जबकि अन्य कोरोना संक्रमित मिलने वाले मरीजों को तत्काल कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा आम मरीजों व रसूखदार अस्पताल के अधीक्षक के लिए बनाए गए अलग-नियम को लेकर शहर में कई तरह की चर्चा चल रही है। गौरतलब है कि कोविड 19 अस्पताल में भर्ती मरीजों को किसी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही है। अस्पताल परिसर में गंदगी का आलम रहता है। वहीं मरीजों को समय पर भोजन भी उपलब्ध नहीं कराने की जानकारी सामने आई है। अस्पताल में फैले अव्यवस्था को लेकर ही अधीक्षक प्रदीप बेग के कोरोना संक्रमित होने के बाद भी अस्पताल के बजाय घर में ही इलाज कराने की चर्चा चल रही है।

कोरोना पॉजिटिव युवती की मौत, मरीजों ने किया जमकर हंगामा

लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

राजनांदगांव (दावा)। पेन्ड्री स्थित कोविड 19 अस्पताल में भर्ती एक युवती की मौत हो गई है। युवती की मौत के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों ने देखभाल में लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा मचाया। मरीजों ने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों का देखभाल नहीं हो रहा है, मरीज भगवान भरोसे हैं। कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों के देखभाल में लापरवाही के चलते एक कोरोना संक्रमित युवती की मौत हो गई है। युवती को बुधवार शाम पेट में तकलीफ होने के बाद आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, लेकिन गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई। पता चला है कि युवती की तकलीफ पर किसी तरह का ध्यान नहीं देने के बाद अन्य कोरोना मरीजों के हंगामे के बाद उसे आईसीयू में भर्ती किया गया था। कोरोना संक्रमण से राजनांदगांव जिले में यह नौवीं मौत है।

खुटेलीखुर्द निवासी है मृतक युवती

छुईखदान क्षेत्र के खुटेलीखुर्द निवासी एक 21 वर्षीय युवती की कोरोना के इलाज के दौरान यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हुई है। इस मामले में अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। खुटेलीखुर्द की युवती को 13 अगस्त को आरटीपीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद उसे राजनांदगांव के पेंड्री स्थित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति मेडिकल कालेज अस्पताल के फिमेल कोविड यूनिट में भर्ती किया गया था। बुधवार शाम उसकी तबियत बिगडी़ और इसके बाद उसे आसपास भर्ती मरीजों के हंगामे के बाद आईसीयू में शिफ्ट किया गया लेकिन गुरुवार सुबह युवती की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here