Home छत्तीसगढ़ दो मोटरसाइकिल में जमकर भिड़ंत, एक की मौत, एक गंभीर रूप से...

दो मोटरसाइकिल में जमकर भिड़ंत, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

27
0

बाजार अतरिया(दावा)। बाजार अतरिया स्थित साहेब फ्यूल्स के पास गुरूवार 20 अगस्त को दो मोटर सायकल में जमकर भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में एक युवक की घटना स्थल में ही मौत हो गई तथा दूसरे को गंभीर अवस्था में रिफर किया गया है.

जानकारी अनुसार पांडादाह निवासी शुभम पिता शिव कुमार सिन्हा उम्र 25 वर्ष अपने भाई गौरव सिन्हा के साथ अपनी बहन को तीजा लाने घोटवानी गया था और वहां से वापस अपने गांव जा रहा था इसी दौरान विपरीत दिशा से सिंघौरी निवासी हरीश कोसरे उम्र 38 वर्ष अपने मोटर सायकल क्र.सीजी 08 एए 2451 से तेज रफ्तार से आ रहा था और पेट्रोल पंप के पास दोनों युवक एक-दूसरे से भीड़ गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच् चे उड़ गये वहीं दुर्घटना में शुभम को अंदरूनी चोट लगने की वजह से घटना स्थल में ही उसकी मौत हो गई.

घटनास्थल में मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में 112 की मदद से खैरागढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां बीएमओ डॉॅ.विवेक बिसेन ने शुुभम को मृत घोषित कर दिया वहीं हरीश कोसरे का दांया पैर टूट जाने के बाद गंभीर अवस्था में उसे मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि हरीश नशे में धुत था और उसकी गाड़ी की डिग्गी में भी शराब की बोतल रखी थी जो हादसे के दौरान फूट गया.

बता दे कि दोनों मोटर सायकल के बीच इतनी जोरदार टक्कर हुई थी कि पैसन मोटर सायकल का सामने का चक्कर टूटकर अलग हो गया वहीं दूसरे मोटर सायकल के हेड लाईट के परखच् चे उड़ गये हैं वहीं मोटर सायकल के ठोकर से दोनों गाडिय़ों में सवार युवक तकरीबन 20 फीट दूर जा गिरे. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है वहीं रात होने की वजह से मृतक का पीएम सुबह डॉक्टरों द्वारा किया जायेगा.

शुभम सिन्हा को अंदरूनी चोट लगने की वजह से सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाने के उपरांत उसकी मौत हो गई वहीं सिंघौरी निवासी हरीश कोसरे नशे में धुत था जिसका दाया पैर टूट गया है जिसका प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल राजनांदगांव रिफर किया गया है.

डॉ. विवेक बिसेन, बीएमओ खैरागढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here