Home छत्तीसगढ़ संस्कारधारी प्रदेश में दूसरे नंबर का सबसे स्वच्छ शहर, देश में 18...

संस्कारधारी प्रदेश में दूसरे नंबर का सबसे स्वच्छ शहर, देश में 18 वें स्थान पर

63
0

राजनांदगांव।स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में इस बार राजनांदगांव शहर ने लंबी छलांग लगाकर कई बड़े शहरों को पछाड़ दिया है। देश के सभी शहरों को शामिल कर की गई स्वच्छता रैंकिंग में शहर ने 18वां रैंक हासिल किया है, जबकि पिछली बार संस्कारधानी 42 वें नंबर पर था। प्रदेश के भी राजनांदगांव ने अंबिकापुर के बाद दूसरा स्थान पर है। इसी तरह नेशनल स्तर में दो लाख की जनसंख्या वाली कैटेगिरी में संस्कारधानी 10 वें नंबर पर है। शहर पिछली रैंकिंग में 16 वें स्थान में था। यानी जनसंख्या कैटेगिरी वाले शहरों में इस बार राजनांदगांव शहर ने देश के छह ब?े शहरों को पीछे कर आगे पायदान में जगह बनाई है।

कचरा मुक्त शहरों में थ्री स्टार की रैंकिंग
स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में संस्कारधानी टॉप 20 में जगह बनाकर 18 वें स्थान पर जम्प किया है। पिछले तिमाही सर्वेक्षण में 16 वां रैंक था। दो लाख की जनसंख्या वाली कैटेगिरी में भी शहर ने जम्प कर टॉप-टेन में जगह बनाई है। इसी तरह कचरा मुक्त शहरों की सूची में शहर को थ्री-स्टार रैंकिंग हासिल किया है। महापौर हेमा देशमुख ने इसका श्रेय स्वच्छता दीदीयों और सफाई मित्रों को दिया है। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदीयों ने दिन-रात मेहनत की है। इसी का परिणाम है कि शहर को ब?े शहरों को पछा?कर आगे पायदान में जगह बनाने में सफलता मिली है।

ओडीएफ प्लस-प्लस भी हो गया शहर
नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि शहर में निस्वार्थ भाव से साफ-सफाई करने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, एसएलआरएम सेंटरों में कचरों का पृथकीकरण कार्य करने वाले सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों की मेहनत के कारण ही यह उपलब्धि मिली है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च रैंकिंग हासिल कर शहर ओडीएफ प्लस-प्लस भी हो गया है। यह बड़ी उपलब्धि है कि प्रदेश में राजनांदगांव शहर अंबिकापुर के बाद दूसरे नंबर पर है।

इसलिए मिली सफलता
आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने कहा कि देश में टॉप-10 और प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल करना उम्मींद से ब?कर है। शहर में सफाई पर पूरा जोर दिया जा रहा है। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के साथ एसएलआरएम सेंटरों में कचरे की छंटनी कर उसे कम्पोस्ट किया जा रहा है। शहर में नुक्क? खत्म हो गए हैं। सभी वार्ड ओडीएफ प्लस-प्लस हो गया है। इन सभी कार्यों के कारण ही शहर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में सफलता हासिल की है।

रायपुर से भी साफ अपना शहर
स्वच्छता रैंकिंग में राजनांदगांव शहर ने रायपुर-बिलासपुर व रायग? जैसे ब?े शहरों को भी पीछे कर दिया है। प्रदेश स्तर पर भी राजनांदगांव शहर सफाई के मामले में दुर्ग-भिलाई व रायपुर से स्वच्छ शहर बन गया है। प्रदेश में अंबिकापुर के बाद राजनांदगांव दूसरे नंबर का स्वच्छ शहर है।

दिनरात की मेहनत का फल
महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि इस गौरव का सबसे बड़ा श्रेय हमारी स्वच्छता दीदियों व सफाई मित्रों को जाता है जिन्होंने दिन रात मेहनत कर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित निगम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग के साथ शहर के नागरिकों, सामाजसेवी संस्थाों, व्यापारियों का भी सहयोग प्राप्त हुआ। जिसके कारण स्वच्छता में उच्च रैकिंग को प्राप्त करने के साथ साथ हमारा शहर ओडीएफ प्लस प्लस हुआ। इसके लिये मैं सभी का आभार व्यक्त करती हूॅ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here