Home छत्तीसगढ़ गांव के तालाब किनारे मिली नवजात शिशु, अस्पताल में भर्ती

गांव के तालाब किनारे मिली नवजात शिशु, अस्पताल में भर्ती

39
0

महासमुन्द, 24 अगस्त।  आज सुबह तेंदुकोना से लगे भीखापाली के तालाब किनारे ग्रामीणों को एक नवजात शिशु मिली है। ग्रामीणों से सूचना मिलते ही पुलिस ने नवजात को अस्पताल पहुंचाया।तेंदूकोना पुलिस के मुताबिक इस शिशु को किसी अज्ञात ने गांव के तालाब के किनारे फेंक दिया था। घटना आज सुबह की ही बताई गई है, जब ग्रामीण दैनिक क्रियाकर्म लिए तालाब गए, तब उनकी नजर इस बच्ची पर पड़ी।  ग्रामीणों ने बच्ची को देखते ही तत्काल पुलिस को सूचित किया और 112 वाहन में मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने बच्ची को वहां से उठाकर अस्पताल पहुंचाया। बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक बच्ची को एक कपड़े में लपेटकर नाभी नाल सहित तालाब किनारे फेंका गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here