Home देश सख्त दिशा-निर्देशों के साथ पद्मनाभ स्वामी मंदिर भक्तों के लिए खुला

सख्त दिशा-निर्देशों के साथ पद्मनाभ स्वामी मंदिर भक्तों के लिए खुला

59
0

तिरुवनंतपुरम। केरल की राजधानी तिरुनवंतपुरम में स्थित भगवान पद्मनाभ स्वामी मंदिर को सख्त कोविड-19 दिशा-निर्देशों के साथ बुधवार सुबह भक्तों के लिए खोल दिया गया। महामारी के मद्देनजर 21 मार्च से मंदिर में श्रद्धालुओं को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। मंदिर के सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 200 भक्तों ने पूजा-अर्चना की।

भक्तों के लिए सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए फर्श पर निश्चित दूरी पर निशान बनाए गए थे। कांग्रेस विधायक वीडी सतीशन ने भी मंदिर जाकर भगवान विष्णु की पूजा की। सतीशन ने 24 अगस्त को पिनराई विजयन सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था।

दर्शन के इच्छुक लोगों को 1 दिन पहले मंदिर की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग करानी होती है और उसकी 1 प्रति और मूल आधार कार्ड के साथ मंदिर जाना होता है। सूत्रों ने बताया कि उत्तरी द्वार पर एक काउंटर स्थापित किया गया है, जहां से श्रद्धालुओं को प्रवेश करना होता है और उन्हें अपना विवरण एक रजिस्टर में दर्ज करना होता है।

तीर्थयात्रियों को उनके आधार कार्ड के सत्यापन के बाद स्पॉट बुकिंग के माध्यम से प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है। एक बार में केवल 35 श्रद्धालुओं और 1 दिन में अधिकतम 665 श्रद्धालुओं को ही मंदिर के अंदर जाने की अनुमति है। हालांकि 60 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का प्रवेश वर्जित किया गया है। दर्शन का समय सुबह 8 से 11 बजे तक और शाम 5 से 6.45 बजे तक निर्धारित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here