Home छत्तीसगढ़ इस जिले में फिर हुई 50 से 60 गायों की मौत

इस जिले में फिर हुई 50 से 60 गायों की मौत

45
0

छत्तीसगढ़ में बीते 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश मवेशियों की मौत का कारण बनता जा रहा है ग्रामीणों का आरोप- मामले को दबाने में जुटे हैं अधिकारी

बलौदाबाजार। प्रदेश के कुछ जिलों में मवेशियों की मौत की खबरें लगातार सामने आ रही है। ताजा मामला बलौदाबाजार का है, जहां पलारी विकासखंड के ग्राम जारा में करीब 60 मवेशियों की मौत हो गई है। लेकिन प्रशासन और समिति के लोग मामले को दबाने में लगे हैं।

मवेशियों के मौत की वजह छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश और भूख बताई जा रही है। प्रशासन की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं ग्रामीणों के द्वारा ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि लगभग 50 से 60 गायों की मौत हुई है। इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।

पशुचिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ. सी के पांडेय का कहना है कि तीन दिन से अत्यधिक बारिश के कारण उन्हें कुछ खाने को नहीं मिल पाया, 7 गायों की मौत हुई है और 18 जानवर गांव वालों के है, जो नाले के पास पाए गए थे. इन्होने गायों को बांध कर नहीं रखा। लगातार बारिश में भीगने की वजह से इनकी मृत्यु हुई है। धीरे-धीरे शासन की तरफ से सभी योजनाओं का कृयान्वयन किया जा रहा है. शेड के निर्माण की प्रक्रिया भी जारी है चारे के लिए जितने भी गौठान थे सब में चारागाह लगाया गया है, लेकिन इतने लावारिश मवेशियों को एक साथ फीट करना ये थोड़ी असंभव सी बात है. उनके मौत का कारण निमोनिया, अत्यधिक बारिश, भूख लगने से जानवरों की मौत हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here