Home छत्तीसगढ़ शहर सहित जिले में फिर फूटा कोरोना बम, निगम क्षेत्र से 48...

शहर सहित जिले में फिर फूटा कोरोना बम, निगम क्षेत्र से 48 व ग्रामीण से मिले 27 मरीज

40
0

शहर के पारख नर्सिगहोम से 6, यूनाइटेड हास्पिटल से 1 यातायात विभाग से 1, व 8 वीं बटालियन से 1 मरीज की पुष्टि
राजनांदगांव (दावा)। शहर सहित जिले में कोरोना संक्रमण कोहराम मचाना शुरु कर दिया है। रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे है। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 2000 हजार के पास पहुंच गई है। रविवार को शहर सहित जिले में फिर कोरोना बम फूटा है। शहर से 48 व ग्रामीण क्षेत्र से 27 यानि कुल 79 मरीज मिले है। सभी नए संक्रमितों को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जिले में 79 नए कोरोना मरीज मिले है। इसमें शहर से 48 और ग्रामीण क्षेत्र से 29 मरीज शामिल है। वहीं रविवार को कोविड 19 अस्पताल से 27 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज भी हुए है। ग्रामीण क्षेत्र से मिले मरीजों में अंबागढ़ चौकी ब्लाक से 10, छुईखदान से 1, छुरिया ब्लाक से 3, डोंगरगांव से 2, डोंगरगढ़ से 1, मोहला से 3, और राजनांदगांव ब्लाक से 11 मरीज शामिल है।

1996 तक पहुंच गई संक्रमितों की संख्या
वहीं शहर में रविवार को 48 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें तुलसीपुर से 1, पारख नर्सिंगहोम से 6, सोनारपारा से 2, गांधी नगर से 1, सिनेमा लाइन से 2, जिला पंचायत से 1, गौशाला रोड से 8, यूनाइटेड हास्पिटल से 1, ममता नगर से 4, लालबाग से 1, पंचशील कॉलोनी से 1, स्टेशन पारा से 3, कौरिनभाठा से 1, हीरामोती लाइन से 1, राम नगर से 1, अनुपम नगर से 1, रेवाडीह से 2, यातायात विभाग से 1, 8वीं बटालियन से 1, नंदई चौक से 1, महेन्द्र नगर से 1, कन्हारपुरी से 1, भरकापारा से 2, जय स्तंभ चौक से 1, और पुलिस लाइन से 1 मरीज शामिल है। जिले में मिले 79 नए कोरोना मरीजों के साथ जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1996 तक पहुंच गई है। इसमें 1428 लोग स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है। एक्टिव मरीजों की संख्या 549 है। इसमें पेन्ड्री स्थित कोविड 19 अस्पताल में 263 लोगों का इलाज जारी है। इसके अलावा एकलब्य विद्यालाय कोविड सेंटर में 33 और सोमनी कोविड सेंटर में 25 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक जिले में कोरोना से 19 लोगों की मौत हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here