दो साल बाद खुल रहा कार्यालय, पूर्व सीएम रमन आज करेंगे उद्घाटन
राजनांदगांव (दावा)। राजनांदगांव की जनता को अपने विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं की जानकारी देने अब कहीं पर भी भटकने की जरुरत नहीं पड़ेगी। शहर में विधायक का नया कार्यालय खुल रहा है। दिग्विजय स्टेडियम से बसंतपुर रोड पर स्थित इस कार्यालय को रंग-रोगन के बाद आकर्षक रूप दिया गया है।
मिली जानकारी से अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बतौर विधायक सोमवार को राजनांदगांव में अपने नए विधायक कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। पिछले दो माह से नए कार्यालय खोलने की तैयारी चल रही थी। राज्य में सत्ता जाने के दो साल बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने नांदगांव शहर में स्थाई ठिकाना बनाते हुए नया विधायक कार्यालय खोला है। बताया गया है कि डॉ. सिंह अपने प्रवास के दौरान कार्यालय में ही ठहरेंगे। कार्यालय के पिछले हिस्से में पूर्व मुख्यमंत्री के रहने के लिए नए कक्ष बनाए गए हैं। राजनांदगांव में रात्रि विश्राम करने की स्थिति में वह इसी कार्यालय में ठहरेंगे। सोमवार दोपहर 3 बजे के बाद वह नए कार्यालय का औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे।
जनता को मिलने में होगी आसानी
राजनंादगांव की ग्रामीण और शहरी जनता को नया कार्यालय खुलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री से मेल-मुलाकात करने में आसानी होगी। विधायक होने की वजह से कई समस्याओं को लेकर जनता भटकती रही है। डॉ. सिंह के पूर्व मुख्यमंत्री होने की वजह से राजनांदगांव की जनता को उनसे काफी अपेक्षाएं रहती है। लिहाजा विधायक कार्यालय खुलने के बाद जनता को जरूरी समस्याओं से निजात पाने में आसानी होगी। बताया जा रहा है कि नए कार्यालय में वाहनों की पार्किंग के लिए भी पर्याप्त जगह है। शहर के मध्य में स्थित यह कार्यालय एक तरह से डॉ. सिंह के पसंद से ही तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि उद्घाटन के बाद कार्यालय से ही राजनांदगांव शहर की राजनीतिक गतिविधियों का संचालन होगा।
शुभारंभ से पहले गणेशजी की होगी पूजा
नए विधायक कार्यालय का गणेश पक्ष के शुभ मुहूर्त के आधार पर ही शुभारंभ करने की तैयारी रही है। बताया जा रहा है कि नए कार्यालय में विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश भी स्थापित किए गए हैं। डॉ. सिंह उद्घाटन से पहले भगवान श्रीगणेशजी की आरती करेंगे। तत्पश्चात नए कार्यालय में प्रवेश करेंगे। गणेश पक्ष में ही डॉ. सिंह ने नए कार्यालय खोलने रजामंद हुए। इसी लिहाज से पूरे कार्यालय को सजाया गया है। बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री होने के कारण उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए बैठने से लेकर दूसरी आवश्यक सुविधाएं का भी ध्यान रखा गया है।