वॉशिंगटन/रियो डि जेनेरियो। नई दिल्ली। विश्व में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 2.65 करोड़ से अधिक हो गई है और इस महामारी की चपेट में आने से 8.73 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर
से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 26,521,304 लोग संक्रमित हुए हैं
और 8,73,260 लोगों की मौत हुई है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 61 लाख को पार कर 61,99,998 पर पहुंच गई है और अब तक 1,87,750 लोगों की जान जा चुकी है।
विश्व में कोरोना से प्रभावित देशों में दूसरे नंबर पर चल रहे ब्राजील में अब तक 40,91,801 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि 125502 लोगों की मौत हो चुकी है।केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 86432 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 4024179 हो गया। इस दौरान 70072 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिससे संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या 3107223 हो गई है तथा 1089 लोगों की मौत से मरने वालों की संख्या 69561 हो गई है।
रूस में संख्या 10 लाख के पार : रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 10 लाख को पार कर 10,11,987 पहुंच गई है तथा 17,598 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 6,70,145 लोग संक्रमित हुए हैं और 29,405 लोगों की मौत हो चुकी है।स्पेन नए मामलों में वृद्धि के बाद अब नौवें स्थान पर है, यहां अब तक करीब 49,989 लोग
प्रभावित हुए हैं तथा 29,418 लोगों की मृत्यु हुई है। कोरोना से प्रभावित होने के मामले में फ्रांस ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है। यहां इस महामारी से अब तक 34,7267 लोग संक्रमित हैं जबकि 30,730 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 3,44,672 हो गई है और 41,626 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।