Home छत्तीसगढ़ सूदखोरी मामले से तो नहीं जुड़े है तिलोक की मौत का रहस्य

सूदखोरी मामले से तो नहीं जुड़े है तिलोक की मौत का रहस्य

48
0


० गुमानपुर के तिलोक जघेल को घर से उठाने वाले तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है, मामले में एसपी से हुई है शिकायत
राजनांदगांव (दावा)। राजनांदगांव के यूनाइटेड हास्पिटल के पीछे छुईखदान थाना क्षेत्र गुमानपुर के तिलोक जंघेल की पखवाड़ेभर लाश मिली थी। जिसे पुलिस आत्महत्या बता रही है। जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए एसपी से शिकायत कर मामले की जांच की मांग की और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

इधर तिलोक की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए है। परिजन तिलोक की मौत से सदमें में है। तिलोक के छोटे भाई ओकेश व तिलोक की पत्नी कुसुमलता का कहना है कि वे हमेशा खुश रहते थे। वह आत्महत्या नहीं कर सकते है। उनकी हत्या हुई है। खास बात यह है कि जिस दिन से तिलोक को कार से घर उठाकर ले गए उसी दिन से तिलोक का न फोन आया और न ही घर आया और दूसरे दिन राजनांदगांव में उसकी लाश मिली।

तिलोक को घर से उठाने वाले आखिर कौन लोग है
सवाल यह है कि आखिर तिलोक को घर से कार में उठाकर लाने वाले लोग कौन है, और उसे कहा ले गए। उसके दूसरे दिन राजनांदगांव में उसकी लाश मिली है। पुलिस इसे पाइजनिंग बता रहे है। इधर इस पूरे मामले को लेकर छुईखदान पुलिस जॉच में जुटी है।


सूदखोरी से तो नहीं जुड़े तार

तिलोक की मौत कहीं न कहीं सूदखोरों से भी जुड़े होने की आशंका जताई जा रही। क्योंकि जिस दिन तिलोक को घर से उठाकर लाने वाले उनके साथ जमकर गाली-गलौज व घर से चेकबुक व लाखों रूपए साथ में ले आए। इससे कहीं-कहीं सूदखोरों के चलते तिलोक की मौत की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here