Home छत्तीसगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े 13 जुआरी, पौने तीन लाख रूपये जब्त

पुलिस के हत्थे चढ़े 13 जुआरी, पौने तीन लाख रूपये जब्त

39
0


सच साबित हुई दावा की खबर
अनेक मोटर साईकिल जब्त

डोंगरगाँव (दावा)। बीते दिनों क्षेत्र मेें चल रहे खबरों को लेकर एक समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. इसका असर यह कि पुलिस हरकत में आयी और जुआरियों की धरपकड़ में जुट गई. गुरूवार को डोंगरगाँव पुलिस टीआई के.पी.मरकाम के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्राम जंतर-पदगुड़ा के पहाड़ी में चल रहे जुआ फड़ में दबिश देकर 13 जुआरियों को धरदबोचा है जबकि अनेक जुआरियों के भागने की खबर है. इस कार्यवाही में दो लाख बहत्तर हजार रूपये के साथ बड़ी संख्या में मोटरसायकिल को मौके पर जब्त किया है जबकि कुछ वाहन लॉक होने के कारण मौके पर ही खड़े होने की जानकारी दी गई है.

इन पकड़े गए जुआरियों में कमलेश साहू पिता नील साहू 26वर्ष निवासी भोलापुर, अविनाश सिंह पिता मोहन सिंह 31 वर्ष निवासी बम्हनी, त्रिलोक साहू पिता गौकरण साहू 40 वर्ष डुमरघुंचा देवरी, सुरेन्द्र कुमार पिता नारायण कुमार 46वर्ष निवासी किलापारा डोंगरगांव, भगवानी कन्नौजे पिता मनराखन 40वर्ष घोरदा, कृष्णा साहू पिता स्व.अंगदराम 36वर्ष बसंतपुर राजनांदगांव, जितेन्द्र सेन पिता प्रवीण सेन 35वर्ष बोधीटोला, अनीश खान पिता गुलजार खान 45वर्ष मोतीपुर राजनंादगांव, नारायण साहू पिता जग्गूराम साहू 46 वर्ष निवासी अर्जुनी, अब्दुल सुलतान पिता अब्दुल्ला अंसारी 40 वर्ष वार्ड 15 डोंगरगाँव, विनोद यादव पिता रामू यादव 38 वर्ष मोतीपुर रामनगर, बरवारी साहू पिता गंगादास साहू 35वर्ष बगदई, हिमेश पिता पुनितराम साहू 34 वर्ष भटगुना शामिल हैं.

बता दें कि डोंगरगंाव पुलिस ने इस कार्यवाही को बड़े ही गोपनीय तरीके से अंजाम दिया. जुआरियों के रेकजी को चकमा देते हुए पैदल जंगल के रास्ते से फड़ तक पहुंची थी. इस पूरी कार्यवाही में टीआई श्री मरकाम व उनकी टीम की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here