छात्र-छात्राओं को राहत देने जिला प्रशासन की पहल
राजनांदगांव (दावा) जिला प्रशासन द्वारा छात्र-छात्रओं को पढ़ाई व परीक्षा संबंधि कार्य में दिक्कत न हो इसके लिए स्टेशनरी, फोटो कापी, कम्प्यूटर ऑनलाइन सेंटर व इससे संंबंधित अन्य दुकानों को भी सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक खुली रखने की छूट दी है। कलेक्टर टीके वर्मा द्वारा जारी आदेश में इन दुकानों को 13 से 18 सितम्बर तक जारी करने कहा गया है।
गौरतलब है कि शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर जिला प्रशासन ने शहर में लॉकडाऊन को 18 सितम्बर तक बढ़ाने की घोषणा की है। इस दौरान दूध, फल, सब्जी, किराना, अनाज, डेली निड्स और आटा-चक्की के दुकानों को ही सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुली रखने की छूट दी थी।
सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में स्टेशनरी, फोटो कापी, कम्प्यूटर ऑनलाइन सेंटर व इससे संबंधित अन्य दुकानों को खोलने दी गई छूट में दुकानदारों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, मास्क लगाने व कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन नहीं करने की हिदायद दी गई है। नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी।