० नक्सल प्रभावित क्षेत्र मोहला थाना के रामगढ़ गांव का मामला, आरोपी पति गिरफ्तार
राजनांदगांव (दावा)। नक्सल प्रभावित क्षेत्र मोहला थाना के रामगढ़ गांव में दूसरी पत्नी लाने के विवाद पर आरोपी पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपी पति को धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मोहला टीआई बिरेन्द्र सिंह ने बताया कि रामगढ़ निवासी आरोपी दुकलाल पिता रामसिंग सलामे उम्र 40 साल का 19 सितंबर को अपनी पत्नी जानकी बाई से दूसरी पत्नी लाने के नाम पर विवाद हो गया। इस दौरान उसकी पत्नी जानकी द्वारा स्वंय को मारने के बाद दूसरी पत्नी लाने की बात कही गई। इस दौरान आक्रोशित पति दुकलाल द्वारा गैंती के बेंठ से अपनी पत्नी जानकी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया।
आरोपी को मौके पर ही किया गया गिरफ्तार
घटना में गंभीर चोटें आने से उसकी पत्नी जानकी की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी पति दुकलाल को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम कामड़े भी मौके पर पहुंचे और मृतिका के बच्चों व ग्रामीणों से मिलकर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लिए। इस दौरान अधिकारी कामड़े द्वारा मृतिका के बच्चों को 5000 रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की गई। मामले को सुलझाने में टीआई बिरेन्द्र सिंह, साउनि शंकर बर्वे, प्रधान आरक्षक संतोष नायक, गौतम भूआर्य सहित स्टॉफ के सिपाही शामिल थे।