Home छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: 8 घंटे में ही पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

ब्रेकिंग: 8 घंटे में ही पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

48
0

राजनांदगांव। सोमवार रात को नांदगांव के कंचन बाग अटल आवास में हुई हत्या का हुआ खुलासा शहर से महज डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित कंचन बाग अटल आवास में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी की और पांचों आरोपियों को अलग-अलग जगह से पकड़ने में सफलता हासिल की है ।

मृत युवक का नाम परवेज कुरैशी स्टेशन पारा 16 खोली का बताया जा रहा है। इस घटना में मृतक के दोस्त राजा श्रीवास को भी गंभीर चोट आई है, जिसे रायपुर रिफर किया गया है।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल रात्रि लगभग 11:00 बजे परवेज कुरैशी अपने दोस्त राजा श्रीवास और सोहेल के साथ भोजन करने अटल आवास, कंचन बाग गया हुआ था।  खाना खाकर जैसे ही वह अपने दोस्त के साथ कार में बैठ रहा था । तभी उस पर घात लगाए पांचो आरोपी सलमान, प्रेम, मुकुल, कार्तिक और सिमेल ने परवेज के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया।  हमले में राजा श्रीवास बुरी तरह से जख्मी हो गया।  जिसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल बसंतपुर में भर्ती किया गया था। वहां से उसे रायपुर रिफर कर दिया गया है।  

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वहीं दूसरे दोस्त सोहेल को भी चोटे आई है। बताया जा रहा है कि पांचों आरोपियों के साथ जनवरी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसी को लेकर पांचों युवकों ने परवेज कुरैशी की हत्या कर दी।

पांचों आरोपी कंचन बाग अटल आवास के बताए जा रहे हैं।  हत्या के बाद पांचों आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए थे।  पुलिस ने महज 8 घंटे में ही पांचों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार लिया है। पांचों आरोपियों के ऊपर अलग-अलग धाराओं के तहत जुर्म पंजीबद्ध भी कर लिया गया है।गिरफ्तार किए गए पांचो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here