Home छत्तीसगढ़ डीजीपी के आदेश के बाद भी बस्तर में नहीं दी ज्वाइनिंग…

डीजीपी के आदेश के बाद भी बस्तर में नहीं दी ज्वाइनिंग…

60
0

रायपुर। राज्य में आईपीएस अवार्ड को लेकर चल रहे खींचतान पर अब नया मोड़ आ गया है. दूसरे राज्य के पुलिस अधिकारी यशपाल सिंह के प्रमोशन का मामला और फंस गया है. अवार्ड होने के पहले विभिन्न विभागों से एनओसी मंगाई गई थी. इसमें खुलासा हुआ है कि ईओडब्ल्यू में यशवंत सिंह के खिलाफ करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने की शिकायत दर्ज है. इस मामले में ईओडब्ल्यू ने नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विशेष आसूचना में पदस्थ यशपाल सिंह के खिलाफ 2019 में करोड़ों की संपत्ति हासिल करने की शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसकी जांच चल रही है. वहीं आईपीएस अवार्ड के लाइन में आगे धर्मेंद्र सिंह छावई, दर्शन सिंह मरावी, उमेश चौधरी, मनोज कुमार खिलारी और रवि कुमार कुर्रे के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं है

इस साल राज्य पुलिस सेवा के दो अफसरों का आईपीएस अवार्ड होना है. इसके लिए 1998 बैच के राज्य सेवा के 6 अफसरों को आईपीएस अवार्ड होना है. इनमें पहला नंबर धर्मेंद्र सिंह छवई का है. दूसरा दर्शन सिंह मरावी और तीसरा यशपाल सिंह का नाम है. इसके बाद उमेश चौधरी, मनोज खिलारी और रवि कुरे हैं. छवई मध्यप्रदेश पीएससी से 1996 में डीएसपी सलेक्ट हुए थे.

डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश के बाद नहीं ली ज्वाइनिंग

प्रदेश भर के एडिशनल एसपी का तबादला किया गया था. जिनमें यशपाल सिंह को बीजापुर का एडिशनल एसपी बनाया गया था. आदेश के बाद भी आज तक वहां ज्वाइनिंग नहीं की है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक 12 दिनों के अंदर उन्हें ज्वाइनिंग देनी थी. इसको लेकर डीजीपी ने सभी एसपी को एक पत्र जारी कर कड़ी आपत्ति भी जताई है. और ज्वाइनिंग नहीं करने वाले पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है. अब इस मामले में इन पर कार्रवाई होगी या नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here