Home देश ‘राफेल’ को देश की बेटी उड़ाकर इतिहास रचेगी, आसमान में बेटियां दिखाएंगी...

‘राफेल’ को देश की बेटी उड़ाकर इतिहास रचेगी, आसमान में बेटियां दिखाएंगी दमखम

48
0

दिल्ली। दुनिया के सबसे माडर्न और अक्रामक फाइटर एयरक्राफ्ट राफेल को देश की बेटी उड़ाकर इतिहास रचेगी। वायु सेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली महिला पायलट होंगी। इस होनहार पायलट को अंबाला में राफेल फाइटर जेट को उड़ाने की ट्रेनिंग वायुसेना द्वारा दी जा रही है।

ट्रेनिंग पूरी होते ही शिवांगी राफेल के बेड़े गोल्डन ऐरो स्क्वाड्रन में शामिल हो जाएंगी। शिवांगी इससे पहले भारत पाकिस्तान सीमा से लगे एयरबेस पर तैनात थीं। खास बात ये है कि शिवांगी विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के साथ भी काम कर चुकी हैं। फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी अभी तक वायुसेना का मिग-21 बाइसन फाइटर प्लेन उड़ा रही थीं। उन्होंने 2016 में वायुसेना अकादमी में ट्रेनिंग शुरू की। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी के पास वायुसेना के सबसे पुराने लड़ाकू विमान मिग-21 के बाद सबसे एडवांस्ड राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने का अनुभव होगा। जो अपने आप में बेहद अनूठा रिकार्ड होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here