Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के करीबी माने जा रहे गौ सेवक एवं समाजसेवी संघर्षशील एवं...

मुख्यमंत्री के करीबी माने जा रहे गौ सेवक एवं समाजसेवी संघर्षशील एवं मेहनती युवा ऋषि शास्त्री के नाम पर लग सकती है मुहर

45
0

गौ सेवा आयोग सदस्य के लिए नगर के युवा ऋषि शास्त्री साबित हो रहे मजबूत दावेदार

प्रदेश एवं जिले के गौ सेवको ने ऋषि शास्त्री के नाम को बताई पहली पसंद

राजनांदगांव (दावा)।  छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नए आयोग का गठन का निर्णय लिया गया जिसमें गौ माता की रक्षा एवं सुरक्षा से लेकर बेहतर व्यवस्था बनाने को लेकर मंडल एवं पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।काँग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ शासन गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में महंत रामसुंदर दास का नाम तय किया है साथ ही सदस्यों के नाम पर विचार किया जा रहा है।

इसी कड़ी में प्रदेश के कई गौ संघठनो द्वारा भी सदस्य बनाये जाने के लिए अपने अपने पंसदीदा नामो की केन्वसिंग की जा रही जिसमे राजनाँदगाँव जिले से मेहनती संघर्षशील एवं अपने कार्यो से सब का दिल जीतने वाले मुख्यमंत्री के करीबी जिन्होंने विपक्ष में रह कर छात्र राजनीति में भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले राजनाँदगाँव में छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े महाविद्यालय से दो दफे रिकार्ड तोड़ भारी मतों से चुनाव जीता है, जिसके बाद संघठन ने ब्लॉक महामंत्री बनाने के साथ ही पार्षद की टिकट ऐसे स्थान से दी जहाँ भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं नगर निगम के दो बार के चेयरमैन को चुनाव में में परास्त कर सब से कम उम्र के पार्षद बनने का मुकाम बनाया है।

साथ ही कॉलेज के जमाने से ही चाहे वह राष्ट्रीय खेल हो वहां भी पदक प्राप्त किया है समाजसेवा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े महाविद्यालय से गोल्डमेडल प्रप्त किया है साथ ही रक्तदान के क्षेत्र में प्रसासन एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी हुए है।गौ सेवाको के प्रदेशस्तरीय मुहिम में गौ रक्षा एवं सुरक्षा के मार्ग में ऋषि शास्त्री एवं टीम बड़ी मजबूती से कार्य कर रही जिसकी प्रसंशा प्रदेश में होती आई है जिसका प्रमाण रोजाना सोशल मीडिया सहित प्रिंट मीडिया में खूब छाया रहता है।ऐसे में युवा पार्षद ऋषि शास्त्री की दावेदारी मजबूत साबित हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here