Home छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : गंज मंडी में हुई हत्या में शामिल थे कुल...

बड़ी खबर : गंज मंडी में हुई हत्या में शामिल थे कुल 12 आरोपी

131
0

राजनांदगांव (दावा)। बसंतपुर स्थित फल मंडी में हुए गोल्डी हत्याकांड के फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या करने वालों में कुल 12 आरोपी शामिल थे इससे पहले हत्याकांड के 8 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। कल देर रात पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को बालाघाट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस दिन गोल्डी मरकाम की हत्या हुई थी। उस दिन 12 लोगों ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया था ।

जिसमें मुख्य आरोपी राजा निकोसे था। राजा के साथ – साथ उसके अन्य 11 साथी भी इस हत्याकांड में शामिल थे । हत्या करने के बाद चार आरोपियों को पुलिस ने तत्काल हत्या वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था। उसने जैसे-जैसे पूछताछ शुरू हुई, वैसे – वैसे आरोपियों की संख्या बढ़ती नजर आई। हत्याकांड के दूसरे दिन चार और आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ शुरू की।8 आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि चार अन्य लोग भी शामिल है ।

जिनका नाम अमन निकोसे, अमित निकोसे, साहिल खोबरगढ़े, अविनाश शिंदे है। मिली जानकारी के अनुसार यह चार आरोपी अपनी मोटरसाइकिल को राजनांदगांव में छोड़कर, दूसरे वाहन से लिफ्ट मांग कर महाराष्ट्र देवरी होते हुए बालाघाट पहुंच गए थे। जिसकी सूचना पुलिस को मिली। 

पुलिस ने तत्काल एक टीम बालाघाट के लिए रवाना की और देर रात चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चारों आरोपियों ने बताया कि जुए की फड़ को लेकर विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपियों ने कबूला कि घटना को अंजाम देने के बाद हम लोग वहां से भाग खड़े हुए मोटरसाइकिल को राजनांदगांव में ही छोड़कर दूसरे वाहनों से लिफ्ट मांग कर बालाघाट चले गए थे।

गिरफ्तार हुए आरोपियों के नामगोल्डी हत्याकांड में कुल 12 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम राजा निकोसे, पंकज यादव, विष्णु राजपूत, खेमचंद देवांगन, प्रथम यादव, कामेश्वर यादव, विकास वैष्णव, संजय यादव, अमन निकोसे, अमित निकोसे, साहिल खोबरगढ़े, अविनाश शिंदे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here