Home छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : शहर सहित जिले में चल रहा हाईटेक आईपीएल...

बड़ी खबर : शहर सहित जिले में चल रहा हाईटेक आईपीएल क्रिकेट सट्टा का कारोबार, सटोरियों तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस

42
0

छोटे सटोरियों पर कार्रवाई कर खानापूर्ति में करने में जुटी है पुलिस

राजनांदगांव (दावा)। इन दिनों आईपीएल क्रिकेट का जोर चल रहा है। आईपीएल क्रिकेट के नाम पर प्रदेश सहित अन्य जगहों पर हाईटेक सट्टा खिलाने का मामला सामने आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शहर सहित जिले में भी आईपीएल क्रिकेट सट्टा का गोरखधंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है।
पुलिस अब तक ऐसे लोगों तक नहीं पहुंच पाई है। जिले की पुलिस छोटे सटोरिए और जुआरियों पर कार्रवाई कर खानापूर्ति में लगी हुई है। पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई कर छोटे सटोरियों व ताश की पत्ती में जुआं खेलने वालों पर कार्रवाई करने की जानकारी दी जा रही है, लेकिन बड़े सटोरियों पर कार्रवाई शून्य है।

पिछले सीजन में पकड़े थे हाईटेक सट्टा
शहर सहित जिले में हाईटेक सट्टा लंबे समय से चल रहा है। पिछले सीजन में पुलिस ने शहर के एक घर से हाईटेक सट्टा का खुलासा किया था। इस दौरान करीब 3 सटोरियों को आईपीएल क्रिकेट में हार-जीत का दांव लगाते लाखों रुपए के पट्टी व नगदी रकम के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से पुलिस बड़े सटोरियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है।

पुलिस गश्त व कार्यप्रणाली पर सवाल
शहर में पिछले कुछ समय से अपराध के ग्राफ में काफी बढ़ोतरी हुई है। पिछले सप्ताहभर में गैंगवार के चलते दो युवकों की हत्या जैसे संगीन मामले सामने आए है। वहीं चोरी, जुआ, सट्टा व अन्य अपराध पर लगातार बढ़ रहे है। ऐसे में पुलिस की गश्त व उसके कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। पुलिस सिर्फ चलान कांटने व गश्त के नाम पर खानापूर्ति करने में लगी हुई है। पुलिस प्रशासन की अनदेखी की वजह से हाईटेक सट्टा का कारोबार फलफूल रहा है।

मोबाइल व लैपटॉप से हो रहा कारोबार
मिली जानकारी के अनुसार शहर के अंदर कुछ होटलों व प्राइवेट जगहों पर आईपीएल क्रिकेट का हाईटेक सट्टा चल रहा है। इसमें रोजाना लाखों के दांव चल रहे है। बावजूद इसके पुलिस अब तक एक भी मामला उजागर नहीं कर पाई है। बताया जा रहा है कि सटोरियों द्वारा होटलों व प्राइवेट जगहों से मोबाइल व लैपटॉप के जरिए लाखों का दांव खेला जा रहा है, लेकिन पुलिस को इनकी गतिविधियों की जानकारी नहीं मिल रही है। कहीं ऐसा तो नहीं है कि सब कुछ जानकर भी पुलिस अनजान बनी हुई है।

पुलिस हर तरह के अपराध पर रोक लगाने विशेष अभियान चला रही है और अपराधियों की धर-पकड़ कर रही है। हाईटेक सट्टा के मामले में भी पुलिस मुस्तैदी से नजर बनाकर रखी है। ऐसा कोई मामला चल रहा है, तो वे लोग जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

डी श्रवण कुमार, एसपी राजनांदगांव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here