Home छत्तीसगढ़ मार्निग वॉक में निकले युवक को कार चालक ने रौंदा, मौत

मार्निग वॉक में निकले युवक को कार चालक ने रौंदा, मौत

44
0

नेशनल हाइवे में झंडातलाव के पास सुबह की घटना, आरोपी कार चालक फरार

राजनांदगांव (दावा)। नेशनल हाइवे में झंडातलाव के पास मार्निंग वॉक में निकले युवक को तेज रफ्तार कार चालक द्वारा रौंदने का मामला सामने आया है। घटना में युवक की मौत हो गई है। पुलिस मर्ग कायम कर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झंडातलाव निवासी खिलेश कुमार, चांदनी साहू और सूरज कुमार साहू मार्निंग वॉक करने अपने गांव झण्डातलाब से तेन्दूनाला की ओर जा रहे थे।

अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित
इस दौरान झण्डातलाब के पास नेशनल हाइवे रोड में पहुंचे थे। नागपुर की ओर से एक सफेद कार चालक अपनी कार को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते रोड किनारे मार्निंग वाक कर रहे सूरज कुमार साहू को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया। घटना में सूरज कुमार साहू के सिर में गंभीर चोट लगा था। इस दौरान अंधेरा होने से कार वाहन का नंबर नही दिखा और वह फरार हो गया। घायल सूरज को डायल-112 वाहन से उपचार के लिए टप्पा स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here