Home छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : चाकू से जानलेवा हमला कर फरार आरोपी गिरफ्तार

बड़ी खबर : चाकू से जानलेवा हमला कर फरार आरोपी गिरफ्तार

57
0

कांकेर। जिले के थाना पखांजुर अंर्तगत 30 सितम्बर की रात को सोहागांव से ग्राम पीव्ही 42 जाने वाले मार्ग पर आरोपी दीपू बर्मन ने अपने साथी देवरत सुतार पिता सुनील सुतार उम्र 28 निवासी पीव्ही 117 से पैसो के लेनदेन की रंजिश के चलते देवरत सुतार पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था तथा आरोपी दीपू बर्मन घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था। थाना पखांजूर पुलिस द्वारा आरोपी दीपू बर्मन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

चाकूबाजी में घायल देवरत सुतार की रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 120/20 धारा 307 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक कांकेर एम.आर. आहिरे के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.एन. बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में विवेचना के दौरान थाना पखांजूर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी जप्त किया गया है। आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here