Home छत्तीसगढ़ बलरामपुर रेप केस की सीबीआई जांच कराएं-मधुसूदन यादव

बलरामपुर रेप केस की सीबीआई जांच कराएं-मधुसूदन यादव

43
0

राजनांदगांव(दावा)। जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसुदन यादव ने हाथरस की विभत्स घटना पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन एक नौटंकी और दोहरे मापदंड का उदाहरण बताते हुए कहा है कि दुनिया मे कहीं भी इस तरह की घटना होती है, वह अपने आप मे विभत्स होती है, निंदनीय होती है किंतु उस घटना पर राजनीतिक रोटी सेंकना और अधिक शर्मनाक होता है।

हाथरस की घटना पर मुख्यमंत्री योगी ने जिस अंदाज में त्वरित कार्यवाही की है, वह एक नज़ीर है। उन्होंने 24 घण्टे के अंदर एसआईटी का गठन कर जॉच भी करा दी और बिना पारिवारिक सदस्यों की मांग के सीबीआई जांच की भी घोषणा कर दी। इतना ही नही सम्बंधित सभी पक्षों का नार्को टेस्ट भी कराने का आदेश दे दिया है। पीडि़ता के शव को रात को जलाने पर एसपी समेत थानेदार और अन्य पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण एवं निलंबन की भी कार्यवाही की है। यह सब जितनी तीव्रता से हुआ उससे स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री योगी कितने गंभीर और जिम्मेदार हैं।


श्री यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हुई घटना भी हाथरस की घटना की एक प्रकार से छाया प्रति है, किंतु मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने अब तक क्या कार्यवाही की है। उन्होंने एसआईटी का गठन करना तो क्या एक लाइन बोलना भी उचित नही समझा है। इतना ही कांग्रेस पार्टी घटनाओं की वीभत्सता पर गंभीर है तो मुख्यमंत्री को कार्यवाही करने के लिए धरना प्रदर्शन करें, कौन रोक रहा है कि बलरामपुर की निष्पक्ष जांच ना हो?


श्री यादव ने कांग्रेस की इस बात की भी जमकर आलोचना की कि कांग्रेस ने हाथरस की घटना को दलित वर्ग या जातिगत मामलों से जोड़ दिया, जबकि घटना जातिवाद या वर्गवाद से परे होता है। इस तरह की घटनाएं निंदनीय ही होती है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कोई ठोस कदम उठाएं और कांग्रेस के कार्यकर्ता इन घटनाओं पर धरना प्रदर्शन करने की बजाए अपने मुख्यमंत्री को कठोर कदम उठाने के लिए उत्प्रेरित करें, अन्यथा कांग्रेस का महिला विरोधी चेहरा उजागर हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here