Home छत्तीसगढ़ शराब पीने से मना करने पर कलयुगी बेटे ने कर दी मां...

शराब पीने से मना करने पर कलयुगी बेटे ने कर दी मां की हत्या

35
0


घुमका थाना क्षेत्र के पटेवा में हुई महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई


राजनांदगांव (दावा)। घुमका थाना क्षेत्र के पटेवा में हुई एक वृद्ध महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। शराब पीने से मना करने पर कलयुगी बेटे ने ही अपनी मां को मौत के घाट उतारा था। पुलिस आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
गौरतलब है कि 6 अक्टूबर को पटेवा निवासी बैसाखिन बाई वृद्ध महिला की लाश उसके घर में खून से लथपत हालत में मिली थी। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और विवेचना शुरु की। इस दौरान मृतिका का पुत्र हिरेन्द्र घर से गायब मिला। विवेचना के दौरान पुलिस को हिरेन्द्र के बस स्टैंड में होने की जानकारी मिली। पुलिस हिरेन्द्र को पकडकऱ लाई और उससे पूछताछ शुरु की।

हत्या के बाद बासुला व कपड़े को छिपा निकल गया
पूछताछ के दौरान हिरेन्द्र ने बताया कि 5 अक्टूबर की रात वह अपने घर में शराब पी रहा था। इस दौरान उसकी मां बैसाखिन बाई बेटे हिरन्द्र को शराब पीने से मना की। आक्रोशित हिरेन्द्र ने घर में रखे बसुला से अपनी मां बैसाखिन बाई पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में बैसाखिन बाई की मौके पर ही मौत हो गई। मां की हत्या करने के बाद आरोपी पुत्र हिरेन्द्र बासुला और मौके के दौरान पहने कपड़े को छिपाकर घर से निकल गया और बस स्टैंड में बैठा हुआ था। पूछताछ में आरोपी ने अपनी मां की हत्या करना कबूल कर लिया है। पुलिस बासुला व कपड़े को बरामद कर आरोपी हिरेन्द्र को धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here