Home छत्तीसगढ़ सर्वेश्वरदास जी का नाम विलोपित न हो-सांसद पांडेय

सर्वेश्वरदास जी का नाम विलोपित न हो-सांसद पांडेय

32
0

अंग्रेजी भाषा स्कूल को आत्मानंद जी का नाम दे

राजनांदगांव(दावा)। सर्वेश्वर दास उ. मा. शाला का नाम विलोपित कर स्वामी आत्मानंद के नाम पर करने के निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग सांसद संतोष पाण्डेय ने की है।
नाम परिवर्तन के प्रस्ताव पर सांसद ने अपने मंतव्य उजागर करते हुए कहा की राजनांदगांव की पहचान वैष्णव राजाओं के द्वारा क्रीडा, शिक्षा, शहर की अद्भुत बसाहट, महलों और उनकी दानवीरता के कारण न सिर्फ छत्तीसगढ़ वरन पूरे देश में है, ऐसी स्थिति में शिक्षा के मंदिर के रूप में एक मात्र धरोहर का विलोपन करना दुर्भाग्यजनक है। किन्तु स्वामी आत्मानंद जी के द्वारा भी समाज, वनवासी, आदिवासियों व शिक्षा व संस्कार के लिए किये गए कार्य भी अविस्मर्णीय है।

ऐसी स्थिति में सामंजस्य बिठाने का सबसे उत्तम और मध्यम मार्ग है कि हिंदी भाषा में पूर्ववत सर्वेश्वर दास स्कूल का संचालन हो, वहीं अंग्रेजी भाषा में संचालित शाला का नाम स्वामी आत्मानंद के नाम पर रख कर दोनों महापुरषो के योगदान को चिरस्मरणीय बनाया जा सकता है। उन्हें आशा ही नहीं पुन: विश्वास है की सरकार धरोहर से छेडछाड न कर जिले की भावना का ध्यान रखेगी।

मछुआरों की मौत पर के सांसद ने जताई संवेदना
चिचोला के समीप लाल माटी जलाशय में मंगलवार को बिजली गिरने से मृत दो व अन्य घायल मछुवारों के लिए सांसद संतोष पाण्डेय ने संवेदना व्यक्त की है 7 संवेदना व्यक्त करते हुए सांसद ने मृतको के परिवार को आपदा प्रबंधन से राहत राशि की स्वीकृति हेतु प्रशासन को कही है वही घायलों के उचित उपचार के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here