Home छत्तीसगढ़ बड़ी खबर: लक्की ड्रा में कार फसने का लालच देकर 1 लाख...

बड़ी खबर: लक्की ड्रा में कार फसने का लालच देकर 1 लाख 65 हजार की ठगी

43
0

रायपुर। ऑनलाईन कुर्ती मंगवाने के दौरान कंपनी कर्मचारी ने लक्की ड्रा में कार फसने का लालच देकर महिला से 1 लाख 65 हजार रुपयें की ठगी कर लिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कुमारी पुर्णिमा वर्मा 30 वर्ष पिता स्व.लक्ष्मी नारायण वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थिया 22 फरवरी 2018 को शाप क्लाउस नेटवर्क प्राइवेट लिमीटेड कंपनी बिल्डींग नं 112,सेक्टर 44,गोरेगांव हरियाणा के कंपनी से आनलाईन 2 पीस कुर्ती खरिदारी किया था।

खरीदारी के उपरांत कंपनी के कर्मचारी अमित मिश्रा ने फोन करके कहा कि कंपनी के लकी ड्रा में आपका नाम शामिल किया गया है। आपकों कंपनी द्वारा आयोजित किये गये लकी ड्रा में प्रथम पुरुष्कार दिया गया है। आपको एक कार जिसकी कीमत लगभग 3,80,000/-रूपये गिफ्ट दिया जायेगा कहकर झांसे में लिया व अमित मिश्रा ने उक्त कार के बदले पैसा प्राप्त करने हेतु सहमति प्रदान किया गया है।

इसके लिये कंपनी का रजिस्ट्रेशन शुल्क 8,800 रुपयें कंपनी के भारतीय स्टेट बैंक खाता संख्या 34516685850, खाता धारक का नाम महेश राजोरिया आईएफ सी कोड कोड-एसबीआईएन0004366 में 8,800 रूपये जमा करा दी। इसके बाद जीएसटी की मांग करने पर 15,200/ रुपयें फिर से उक्त खाता संख्या में जमा करा दी। इसी प्रकार अलग अलग टेक्स का हवाला देते हुए क्रमश: 22,900 रुपयें,10,000 रुपयें,34,000/रुपयें,25,000/-रुपयें जमा करा कराने के बाद पैसा होल्ड हो जाने के कारण 49,000 रुपयें की मांग किया।

फिर से अमित मिश्रा की बातो में आकर आरोपी के द्वारा दिये गए। सुमन कुमार खाता क्रमांक 48611011001283 बैंक आफ इंडसन्ड आईएफ सी बीकेआईडी 0004861का खाता संख्या में 28 फरवरी 2018 को 49,000/ रुपयें डिपोजिट किया गया है। इस तरह आरोपी ने धोखाधडी कर 1 लाख 65 हजार रूपये जमा करा लिया। घटना की रिपोर्ट 7 अक्टूबर 2020 को डीडीनगर थाने में दर्ज की गई है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here