मोहल्लेवासियों में दहशत, प्रशासन भी बेखबर
राजनांदगांव (दावा)। शहर के लखोली नाका के पास एक महिला कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी खुलेआम सब्जी बेच रही है। इसे लेकर मोहल्ले के लोगों में दहशत व्याप्त है, वहीं स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक टीम द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शहर के लखोली नाका मोड़ के पास सब्जी बेचने वाली महिला भगवती सोनकर ने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट तीन-चार दिन पहले पाजिटिव आई थी। इसके बावजूद वह महिला होम आइसोलेशन में रहने की बजाय रोजाना शाम को लखोली नाका मोड़ पर पसरा लकार सब्जी बेचने बैठती है, जिससे उसके पास ेसे सब्जी खरीदकर रूपयों के लेनदेन करने वाले ग्राहकों में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है।
बताया जाता है कि उस महिला की लखोली नाका में ही किराना दुकान भी है, जहां वह दिनभर दुकान चलाती है और शाम को सब्जी पसरा लगाती है। आसपास के लोगों को उसके कोरोना पाजिटिव होने की जानकारी होने पर उसे दुकान को बंद रखने और सब्जी नहीं बेचने के लिए मना भी किया गया, किंतु वह मानने को तैयार नहीं है।
बताया जाता है कि वार्ड पार्षद गप्पू सोनकर द्वारा भी उसे दुकान और सब्जी पसरा को बंद रखकर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई, किंतु उसे इन बातों का कोई असर नहीं हुआ। मोहल्ले वासी और वार्ड पार्षद उस महिला को समझा कर थक चुके हैं, किंतु वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं है। लोग उसकी जिद और झगडऩे के कारण परेशान हैं।
इस मामले की जानकारी होने पर दैनिक दावा प्रतिनिधि ने भी आज एसडीएम और सीएमएचओ को उनके मोबाइल पर कई बार काल किया, किंतु फोन रिसीव नहीं करने के कारण उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं दी जा सकी। कोतवाली टीआई विरेन्द्र चतुर्वेदी को इसकी सूचना देने पर उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अफसरों द्वारा आदेश मिलने पर वे टीम के साथ महिला आरक्षक को मौके पर भेज सकते हैं।