पुलिस की चार टीमों ने पूरी रात की खोजबीन, मोहला ब्लाक के खुर्सीपार में मिली लड़कियां
अंबागढ़ चौकी (दावा)। रविवार की शाम उस समय प्रशासन में खलबली मच गई, जब ब्लाक के ग्राम अरजकुंड की तीन नाबालिग लड़कियों के अपहरण की सूचना मिली। दोपहर 3 बजे घर से गायब हुई इन लड़कियों के अपहरण की सूचना स्थानीय पुलिस को शाम सात बजे मिली।
एक ही गांव के तीन अलग-अलग परिवार की नाबालिग युवतियों के अपहरण की सूचना से पुलिस महकमा ही नहीं प्रशासन भी सकते में रहा। स्थानीय पुलिस की सक्रियता व तत्परतापूर्ण कार्रवाई से गायब हुई इन बालिकाओं को मात्र 12 घंटे में मोहला ब्लाक के ग्राम खुर्सीपार में सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने तीनों को वापस उनके परिजनों को सौंप दिया है।
नाबालिग लड़कियों के अपहरण की सूचना रिपोर्ट देने उनके परिजनों के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गांव के सरपंच साथ में थाने पहुंचे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए अंबागढ़ चौकी पुलिस ने घटना की सूचना अपने पुलिस कप्तान के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादंवि 363, 193, 194, 195 के तहत जुर्म पंजीबद्व कर लिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने अपने एसपी डी. श्रवण के निर्देशन व एसएसपी
जयप्रकाश बढ़ई व एसडीओपी घनश्याम कामडे के मार्गदर्शन में अपहृत बालिकाओं की पतासाजी के लिए पूरी ताकत झोंक दी। पुलिस की सक्रियता व तत्परता का ही परिणाम रहा कि अरजकुंड से अपहृत लड़कियों को मात्र 12 घंटे की अवधि में मोहला ब्लाक के ग्राम खुर्सीपार में न केवल बरामद कर लिया गया, बल्कि पुलिस ने उन्हें सकुशल परिजनों के भी सुपर्द कर दिया। बताया जाता है कि यदि पुलिस ने इस मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल कार्रवाई नहीं की होती तो ये बालिकाएं सोमवार को छग से बाहर पहुंच चुकी होती। स्थानीय नागरिकों व जनप्रतिनिधियों ने इस मामले में पुलिस को मिली सफलता के लिए एसपी, एएसपी, एसडीओपी व टीआई आशीर्वाद रहटगांवकर सहित सीमावर्ती थाने की पुलिस टीम को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है।
पुलिस जल्द ही करेगी आरोपियों का खुलासा
पुलिस ने अपहृत बालिकाओं को खोज निकाला है, लेकिन उन्हें किन कारणों से कौन अपहरण कर ले जा रहा था और इस मामले में कितने आरोपियों की संलिप्तता थी। ये आरोपी फिलहाल कहां हैं। इन्हें हिरासत में अब तक क्यों नहीं लिया गया है। अरजकुंड के अलावा आरोपियों की और ऐसे कितने मामले में संलिप्तता है। क्या इन आरोपियों का कोई अन्तर्राज्यीय कनेक्शन है। आदि ऐसे कई सवाल हैं, जो लोगों के मन में तैर रहे हैं। इस पर पुलिस ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है। टीआई आशीर्वाद रहटगांवकर ने कहा कि जल्द ही इस मामले में वरिष्ठ अधिकारी आरोपियों का खुलासा करेंगे। यह चर्चा जरूर है कि अपहरण की गई बालिकाओं को कौन ठेकेदार ले जा रहा था, लेकिन प्रश्न यह उठता है कि वह नाबालिगों को ही क्यों ले जा रहा था?