Home छत्तीसगढ़ हाइवा की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

हाइवा की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

39
0

शहर के ममता नगर-मोतीपुर अंडरब्रिज के पास हुई बुधवार शाम को हुई दुर्घटना

राजनांदगांव (दावा)। शहर के मोतीपुर-ममता नगर रेलवे अंडर ब्रिज के पास बुधवार शाम को तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से मोटर साइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।
पुलिस के अनुसार छुरिया क्षेत्र के कल्लूटोला निवासी 19 वर्षीय सौरभ साहू पिता रामदास बुधवार शाम को बाइक में सवार होकर राजनांदगांव से सुकुलदैहान की ओर जा रहा था।

उसी दौरान मोतीपुर-ममता नगर रेलवे अंडरब्रिज के पास हाइवा क्रमांक सीजी 04 जेडी 0842 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार युवक सौरभ साहू को ठोकर मार दी, जिससे सौरभ को गंभीर चोटें आई थी। आसपास के लोगों के द्वारा तत्काल डॉयल 112 को बुलाकर सौरभ को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने के पहले युवक सौरभ ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने धारा 279, 304 ए भादंवि का जुर्मदर्ज किया है। शव का पोस्टमार्टम गुरूवार को होगा। आरोपी हाइवा की मालकिन जिपं सदस्य अशोक देवांगन की पत्नी एवं सुकुलदैहान की सरपंच राजकुमारी देवांगन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here