Home छत्तीसगढ़ कंटेनर ने मेटाडोर को पीछे से ठोका, स्टेरिंग में घंटे पर फंसा...

कंटेनर ने मेटाडोर को पीछे से ठोका, स्टेरिंग में घंटे पर फंसा रहा चालक, गंभीर

42
0


सोमनी फ्लाई ओवर में बीती रात की घटना, चालक परिचालक को आई है चोटेें

राजनांदगांव (दावा)। नेशनल हाइवे में सोमनी के फ्लाई ओवर में बीती रात को तेज रफ्तार कंटेनर ने मेडाटोर को पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। घटना में कंटेनर का सामने हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कंटेनर का चालक व परिचालक अंदर ही फंस गए।


घटना की जानकारी मिलने पर डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि कंटेनर चालक स्टेरिंग में बुरी तरह फंसा हुआ था। काफी मशक्कत करने पर लगभग एक घंटे बाद चालक को बाहर निकाला गया। घटना में कंटेनर का चालक व परिचालक गंभीर रुप से घायल है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हाइड्रा मशीन बुलाकर निकाला गया चालक को
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 12 बजे दुर्ग से राजनांदगांव की ओर आ रहे कंटेनर क्रमांक एनएल 01 एसी 2691 के चालक ने आगे चल रहे मेटाडोर क्रमांक सीजी 07 सीएच 1029 को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर से कंटेनर की सामने हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कंटेनर का चालक व परिचालक इसमें फंस गए थे।

बताया जा रहा है कि सामने का हिस्सा चिपकने से कंटेनर का चालक स्टेरिंग में बुरी तरह फंस गया था। मौके पर मौजूद अन्य वाहन चालकों द्वारा घटना की जानकारी डॉयल 112 को दी गई. 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्टेरिंग में फंसे कंटेनर चालक को निकालने की कोशिश की। काफी मशक्कत बाद भी चालक को निकालने में सफलता नहीं मिली।
इस दौरान हाइड्रा मशीन बुलाकर कंटेनर के क्षतिग्रस्त भाग को खींचने पर चालक को बाहर निकलने में सफलता मिली। कंटेनर के चालक व परिचालक को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here