कौन बनेगा करोड़पति के शो में अमिताभ बच्चन से की चर्चा, 23 को होगा प्रसारण
राजनांदगांव (दावा)। महिला सशक्तिकरण की दिशा में छत्तीसगढ़ के साथ ही देश में नाम कमाने वाली राजनांदगांव जिले के सुकुलदैहान की पद्मश्री फुलबासन बाई यादव ने टेलीविजन के चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में शूटिंग पूरी कर ली है। फुलबासन के शो का प्रसारण 23 अक्टूबर शुक्रवार को किया जाएगा।
पद्मश्री फुलबासन यादव की मुंबई में अमिताभ बच्चन के साथ शो की शूटिंग बहुत अच्छी रही। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके द्वारा और छत्तीसगढ़ में जो काम हो रहा है, उसे लेकर केबीसी के कर्मवीर शो में काफी सारी बातें हुईं। फुलबासन अपने जीवनकाल में पुरस्कार के रुप में मिली धनराशि का उपयोग समाज के कल्याण में खर्च करती आई हैं और केबीसी में जीती राशि भी इसी तरह के कामों में उपयोग में आएगी।
कर्मवीर सेगमेंट में किया गया था आमंत्रित
हॉट सीट पर फुलवासन का साथ अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने दिया है और इस शो में फुलवासन ने अच्छी खासी रकम जीती है। हिन्दी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति शो के प्रस्तोता हैं और राजनांदगांव की पद्मश्री फुलवासन बाई को इस शो के कर्मवीर सेगमेंट में आमंत्रित किया गया था। हाल ही में इस शो की शूटिंग मुंबई में हुई है और इस शो में फुलवासन ने अमिताभ के सामने हॉट सीट पर बैठकर उनके सवालों का जवाब दिया है। जानकारी के अनुसार पूरा कार्यक्रम अच्छा हुआ है और फुलवासन ने अच्छी खासी रकम जीती है। हालांकि जीती हुई रकम को लेकर खुलासा 23 अक्टूबर को शो के प्रसारण के साथ ही होगा।