Home छत्तीसगढ़ बड़ी खबर; नशीला पदार्थ खिलाकर किया बेहोश, अहमदाबाद-हावड़ा में नांदगांव के चिकित्सक...

बड़ी खबर; नशीला पदार्थ खिलाकर किया बेहोश, अहमदाबाद-हावड़ा में नांदगांव के चिकित्सक के भतीजे से लूटपाट

63
0

राजनांदगांव(दावा)22अक्टूबर। अहमदाबाद-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में राजनंादगांव शहर के चिकित्सक डॉ. आरके सकलेचा के भतीजे के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विरेन्द्र सकलेचा नामक युवक अहमदाबाद से नागपुर के लिए ट्रेन में सवार हुआ था। इस दौरान रात को उसके साथ जहरखुरानी की घटना हो गई और उसके पास रखे रुपए और अन्य सामान लूट लिए गए। सामानों का विस्तृत विवरण नहीं मिला है।

बताया जा रहा है कि पूरी रात ट्रेन में युवक बेसुध पड़ा हुआ था। इसी बीच ट्रेन नागपुर से रवाना हो गई। घर नहीं पहुंचने के बाद परिजनों ने गोंदिया और नागपुर पुलिस से संपर्क किया। नागपुर पुलिस द्वारा खोजबीन किए जाने तक ट्रेन गोंदिया से भी रवाना हो गई।

आखिरकार परिजनों ने डॉ. आरके सकलेचा को मामले की जानकारी दी तब उन्होंने राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन में बेहोशी की हालत में युवक को उतारा और उसे अस्पताल में दाखिल किया गया। लूटपाट का शिकार युवक की स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस का कहना है कि अब तक लूट के संबंध में युवक की ओर से ठोस जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि अहमदाबाद में ट्रेन से सवार होते ही मौका पाकर लूटेरों ने घटना को अंजाम दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here