डोंगरगढ़ (दावा)। समीपस्थ ग्राम कोलेंद्रा निवासी हेमंत श्रीवास की छह वर्षीय बड़ी पुत्री सेजल श्रीवास का कुएं में गिरकर डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार के दिन दोपहर 11 बजे सेजल अपनी मां और अपने छोटे भाई के साथ गांव में ही ठाकुरटोला रोड पर दूसरे के मंदिर वाले घर में दुर्गा माता प्रतिमा के दर्शन करने गई थी।
साथ उसे वहीं खेलता देखकर मां भीतर पूजा करने चली गई। तभी सेजल खेलते-खेलते बाड़ी की तरफ कुएं की ओर चली गई। ग्रामीणों की अनुमान है कि सेजल नींबू तोडऩे के लिए कुएं के ऊपर गई होगी क्योंकि कुएं से एकदम लगा हुआ नींबू का पेड़ है। जब उसकी मां पूजा पाठ करके निकली, तो सेजल वहां पर नहीं थी। घर लौटने पर भी जब वह दिखाई नहीं दी तो जब उसकी मां आसपास के घरों मोहल्ले में पता करने लगी।
धीरे-धीरे पूरे गांव में सेजल के गुम होने की खबर आग की तरह फैल गई। उसकी खोजबीन में स्वजनों समेत पूरा गांव जुट गया। थक हार के स्वजनों और ग्रामीणों ने डोंगरगढ़ थाने में सेजल के गुम होने की जानकारी दी।
तत्काल डोंगरगढ़ थाने और मोहरा पुलिस चौकी से पुलिस पार्टी ने मौके का मुआयना किया। पुलिस को भी कहीं पर कुछ सुराग नहीं मिलने पर शाम को घर की बाड़ी के कुएं में पुलिस टीम ने लोगों की मदद से बाल्टी निकालने वाले कांटे को डाला। इससे सेजल की लाश के कुएं में होने की पुष्टि हो गई। उसके शव को कुएं से बाहर निकाल कर शाम को ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शुक्रवार को बाच्ची का अंतिम संस्कार किया गया।