Home छत्तीसगढ़ एक बच्ची की मौत कई जख्मी, कांग्रेस नेता के बेटे ने कहासुनी...

एक बच्ची की मौत कई जख्मी, कांग्रेस नेता के बेटे ने कहासुनी के बाद कार चढ़ा दी

63
0

रायपुर। पड़ोस के गरियाबंद जिले में एक महिला कांग्रेस नेता के बेटे ने कल रात एक मामूली कहा.सुनी के बाद लौटकर लोगों पर कार चढ़ा दी। इसमें चार.पांच बरस की एक बच्ची मौके पर ही खत्म हो गईए और कई लोग घायल हो गए हैं। इस बच्ची के गांव के लोग इस लडक़़े पर कार्रवाई के लिए अभी सडक़ रोककर बैठे हुए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता ममता राठौर पहले विधायक प्रतिनिधि भी रह चुकी हैं। उनका बेटा कल रात सडक़ किनारे कुछ लोगों से उलझ गया। कहा.सुनी के बाद वह उन्हें धमकी देकर गयाए और कुछ मिनटों के बाद अपनी निजी कार लेकर आयाए और जिनसे कहा.सुनी हुई थी उन पर कार चढ़ा दी।
पुलिस ने इसके बाद रात में ही इस लडक़े को गिरफ्तार कर लिया जिसका नाम रोमित राठौर(24 साल) बताया गया है। उसके साथ सौरभ कुटारे(26 साल) नाम का एक युवक कार में और था।
ऐसा भी पता चला है कि ग्रामीणों ने ममता राठौर के घर पर रात में ही तोडफ़ोड़ की है और आज नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here