Home छत्तीसगढ़ संस्कारधानी में सहयोग की खुशबू चारों ओर फैली-खूबचंद पारख

संस्कारधानी में सहयोग की खुशबू चारों ओर फैली-खूबचंद पारख

102
0


चेंबर ने जिले में कोरोना से मृतकों को दी श्रद्धांजलि

राजनंदगांव(दावा)। चेंबर ऑफ कॉमर्स की जिला इकाई द्वारा आज विगत सात आठ माह में कोरोना काल के दौरान इस संक्रमण से मृत होने वाले व्यक्तियों को याद करते हुए मृतआत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया एवं कोरोना काल में सामाजिक संगठनों कोरोना योद्धाओं, सफाई मजदूरों, नर्स स्टाफ एवं डॉक्टरों को तथा समाजसेवी संगठनों को विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए उनके प्रति साधुवाद की भावना से कृतज्ञता व्यक्त की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना ने किया।


मुख्य वक्ता के रूप में चेंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक खूबचंद पारख ने अपने सारगर्भित विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजनांदगांव एक संस्कारधानी नगरी है, उसके अनुरूप यहां महामारी के दौरान सभी ने मिलकर न जात देखी ना पात और समानता से सभी का साथ देते हुए एक दूसरे की मदद की और संकट की घड़ी में सामाजिक संगठन सहयोग कर ईश्वरीय रूप में प्रकट हुए और मानवता की रक्षा की, उन्हें विशेष रूप से पारख जी ने धन्यवाद देते हुए कहा कि निस्संदेह पूरे देश में राजनांदगांव की माटी संस्कारधानी इसलिए कहलाती है कि यहां सभी प्रकार के सामाजिक संगठन सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं, उन्होंने कहा कि राजनांदगाँव माटी की सहयोग करने की बातें केंद्र सरकार तक पहुंची और केंद्र सरकार की टीम राजनांदगांव आकर कोरोना संक्रमण काल में सामाजिक संगठनों के सहयोग की भावना को देखकर प्रसन्न चित्त हुए और ऐसी प्रेरणा वे लेकर यहां से गए।

कोरोना काल में जिनकी मृत्यु हुई उन्हें मोमबत्ती जलाकर सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया और ईश्वर से प्रार्थना की कि मृत आत्मा परमधाम पहुंच कर मुक्त हो। इस अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष शरद चितलांगिया, प्रदेश मंत्री भीमन धनवानी, दवा विक्रेता संघ के दशरथ शर्मा एवं देवव्रत गौतम, एवं शिव अग्रवाल ने भी संबोधित किया।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला उपाध्यक्ष तरुण लहरवानी ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के सभी प्रमुख व्यापारी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क पहनकर उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here