Home छत्तीसगढ़ बड़ी खबर: राजनांदगांव अज्ञात पुरुष, रेलवे ट्रैक पर मृत मिला छत्तीसगढ़समाचार बड़ी खबर: राजनांदगांव अज्ञात पुरुष, रेलवे ट्रैक पर मृत मिला By Shivam Tripathi - November 6, 2020 80 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp राजनांदगांव(दावा)। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीएसएनएल आफिस के पीछे आज 2.30 बजे अज्ञात पुरूष लगभग 40 वर्ष का शव पाया गया। मृतक के दोनों पैर एवं हाथ कट गये है। उसने नीले रंग का लोवर तथा लाल रंग की टी-शर्ट पहन रखा है।