Home छत्तीसगढ़ बस्तर की महिला नक्सली को पुलिस ने मार गिराया

बस्तर की महिला नक्सली को पुलिस ने मार गिराया

46
0

कान्हा नेशनल पार्क के पास हुई मुठभेड़

राजनांदगांव(दावा)। पिछले लंबे समय से बस्तर के नक्सली राजनांदगांव से लगे महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के बार्डर क्षेत्रों में सक्रिया है। बीती रात को राजनांदगांव सीमा से लगे मध्यप्रदेश के कान्हा के पास पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में बस्तर निवासी एक महिला नक्सली कमांडर मारी गई है।

जानकारी के अनुसार कान्हा नेशनल पार्क में पैर जमा रहे नक्सलियों को घेरते हुए सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली को मारने में सफलता हासिल की है। कान्हा राष्ट्रीय नेशनल पार्क के कोर जोन में मुक्की इलाके में बीती रात करीब 9 बजे एक मुठभेड़ में बालाघाट पुलिस के जवानों ने शारदा नामक एक महिला नक्सली को मार गिराया। पुलिस को मौके से एक 12 बोर की बंदूक भी मिली है।

बीजापुर की रहने वाली है मारी गई नक्सली
बताया गया है कि खटियामोचा नामक नक्सल दलम की महिला नक्सली शारदा उर्फ पुज्जे (21 वर्ष) मूलत बस्तर के बीजापुर की रहने वाली है। दलम में बतौर एरिया कमेटी सदस्य होने के चलते उस पर एक लाख रुपए का ईनाम घोषित है। मिली जानकारी के मुताबिक बैहर पुलिस अनुभाग के मुक्की के जंगल में गश्त पर निकली फोर्स के साथ नक्सलियों का आमना-सामना हो गया। पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली भाग खड़े हुए। घटनास्थल का मुआयना करने पर एक महिला नक्सली मृत हालत में मिली।

खटियामोचा दलम दो साल से है सक्रिय
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में खटियामोचा नक्सल दलम करीब दो साल पहले ही अस्तित्व में आया है। इस दलम के ज्यादातर सदस्य बस्तर के बाशिंदे हैं। कान्हा नेशनल पार्क में मुठभेड़ का यह पहला मामला भी है। यह भी खबर है कि मुठभेड़ में कुछ नक्सली बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। घायल नक्सलियों की लगातार पतासाजी की जा रही है।

बालाघाट पुलिस को मिल रही लगातार सफलता
नक्सल मोर्चे में बालाघाट पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। एक माह पहले मुठभेड़ के दौरान बादल नामक एक नक्सली जीवित हालत में पुलिस के हत्थे चढ़ा था। सूत्रों का कहना है कि नक्सली बादल का मारी गई नक्सली से प्रेम संबंध था। पुलिस ने बादल के हाथों लिखे पत्र के जरिये शारदा को आत्मसमर्पण करने का संदेश भिजवाया था, लेकिन इससे पहले वह मारी गई। इस संबंध में बालाघाट रेंज आईजी व्यंकेटेश्वर राव ने कहा कि नक्सलियों को आत्मसर्पण करने के लिए बार-बार समझाईश दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here