Home छत्तीसगढ़ युवक ने मां और बहन को मौत के घाट उतारा

युवक ने मां और बहन को मौत के घाट उतारा

44
0

छुईखदान क्षेत्र के जोम गांव में सनसनीखेज वारदात, आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव/खैरागढ़(दावा)। छुईखदान थाना क्षेत्र के जोम गांव में एक वहशी युवक ने पारिवारिक विवाद को लेकर व्हील पाना से मार-मारकर अपनी मां और बहन की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम जोम में सोमवार की आधी रात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक महिला और उसकी बेटी की निर्ममतापूर्वक हत्या करने की सूचना मिली थी। दोनों के सिर को बुरी तरह से कुचल दिया गया था। मृत महिलाओं के नाम क्रमश: कुंज बाई जंघेल पति स्व. सालिक राम जंघेल 75 साल व उसकी 40 वर्षीय पुत्री चंद्रिका जंघेल है। इस घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने छुईखदान पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। आखिरकार दोनों महिलाओं के हत्यारे को पुलिस ने धरदबोचा। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृत महिला का सगा बेटा है।

पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया है बताया जा रहा है कि भाई ने ही मां बेटी को मौत के घाट उतारा है। दोनों के शवों का आज पोसटमार्टम कराया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतका कुंज बाई जंघेल व उसकी बेटी चंद्रिका जंघेल दोनों ही एक ही घर में रहते थे। कुंज बाई के पति का देहांत हो चुका है। वहीं चंद्रिका बाई अपने पति को छोडक़र मायके में रह रही थी। दोनों की हत्या के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने संदेही के रूप में हरिहर जंघेल को गिरफ्तार किया और उससे कड़ाई से पूछताछ की, जिस पर आरोपी हरिहर जंघेल पिता कामता प्रसाद जंघेल उम्र 30 वर्ष ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

आरोपी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि चंद्रिका का किसी अन्य युवक के साथ अवैध संबंध था। इसी बात को लेकर चंद्रिका और आरोपी हरिहर जंघेल के बीच कई बार विवाद हुआ था। इसी बात पर सोमवार को विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी हरिहर ने व्हील पाना लेकर मां-बेटी के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 भादंवि के तहत जुर्म दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here