Home छत्तीसगढ़ जवान मानसिक रूप से था परेशान..सर्विस रायफल से आरक्षक ने की खुदकुशी

जवान मानसिक रूप से था परेशान..सर्विस रायफल से आरक्षक ने की खुदकुशी

65
0

सुकमा। जिले में पदस्थ एक सीएएफ आरक्षक ने अपने कमरे में खुदकुशी कर ली। जवान ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारी है. घटना सुबह करीब 8 .50 बजे की है. मृतक जवान का नाम दिनेश वर्मा पिता बंशीलाल वर्मा है. घटना की पुष्टि एसपी केएल ध्रव ने की है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक जवान का मानसिक संतुलन कुछ दिनों से ठीक नहीं था। ज्वाईन करने के बाद आज सुबह मेस में काम कर रहा रहा था। उसके कुछ समय के बाद बैरक के अंदर चले गया. बैरक के सभी सिपाही बाहर काम कर रहे थे. इसी बीच उसने राइफल गोली मारकर आत्महत्या कर ली. 26 नवम्बर को छुट्टी से वापस आकर ड्यूटी ज्वाइन किया था।

थाना पुसपाल में सीएएफ 4 बटालियन की डी कंपनी के जवान दिनेश वर्मा कॉन्स्टेबल ने आज सुबह लगभग 8:50 बजे सर्विस राइफल से 6 राउंड गोली चला कर आत्महत्या कर ली. जवान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी पुष्पाल तथा एसडीओपी तोंगपाल मौके पर पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here