व्यापारी डर-डर कर पखांजूर थाना में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचा. इसके बाद पखांजूर पुलिस नेे मामले के जांच शुरू कर दी और 48 घंटे के भीतर फर्जी नक्सली गिरोह के 8 सदस्यों में से 5 आरोपियों को धर दबोचा.
रायपुर। प्रदेश में नक्सलियों का खौफ कितना है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 8 आरोपियों ने फर्जी नक्सली बनकर करीब 7 लाख की लूट कर ली। लेकिन उनका यह ढ़ोंग ज्यादा देर तक चल नहीं पाया और पखांजूर पुलिस ने उन्हें अब दबोच लिया है।
पखांजूर क्षेत्र के कापसी इलाके के मछली व्यापारी के घर से घुस कर मारपीट कर बंदूक के नोक पर 5 लाख रुपए एवं लगभग 2 लाख रुपए के जेवरात की लूट के गिरोह के 5 आरोपियों को पखांजूर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पिस्टल 9 एमएम एवं लूट के जेवर समेत वॉकीटॉकी सेट, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक और 3 मोटरसाइकिल जब्त की है.
एएसपी जेएन बघेल ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि फर्जी नक्सली बन कर पखांजूर क्षेत्र के कापसी इलाके के गांव पिव्ही नं.122 के मछली व्यापारी के घर से 8 फर्जी नक्सली वर्दीधारियों ने बंदूक की नोक पर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया था. मछली व्यापारी डर से किसी को भी मामले की जानकारी नहीं दी थी. इसके बाद फिर से 5 नवंबर को 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की. व्यापारी पैसे नहीं होना बताया एवं 10 दिन का मोहलत मांगी.
व्यापारी डर-डर कर पखांजूर थाना में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचा. इसके बाद पखांजूर पुलिस नेे मामले के जांच शुरू कर दी और 48 घंटे के भीतर फर्जी नक्सली गिरोह के 8 सदस्यों में से 5 आरोपियों को धर दबोचा.
आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ में 3 जगह पर लूट के वारदात को अंजाम देने की खुलासा हुआ. पुलिस अब अन्य तीन फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.