Home समाचार बेरोजगारों को अतिक्रमणकारी बताकर खाली कराने दबाव बना रहा ट्रस्ट

बेरोजगारों को अतिक्रमणकारी बताकर खाली कराने दबाव बना रहा ट्रस्ट

62
0

डोंगरगढ़(दावा)। धर्मनगरी डोंगरगढ़ में आने वाले लाखों पर्यटको से मिलने वाली दान की राशि के अलावा अन्य स्रोतों से प्राप्त होने वाली भरपूर आय के बावजूद शहर के बेरोजगारों को रोजगार के नाम से अधिक्रमित भूमि पर कब्जा कर भारी-भरकम राशि दान के नाम से लेकर गरीब बेरोजगारों का शोषण करने वाली ट्रस्ट पर्यटको की सुविधा के नाम से पहाड़ी से लगी आसपास की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने से परहेज नहीं कर रही है.

श्मशान के लिए चिन्नाअंकित भूमि लगभग 4 एकड़ में से लगभग 2 एकड़ भूमि अपने नाम ट्रांसफर कराने के बाद भी, शेष भूमि पर व्यावसायिक कांप्लेक्स व सुलभ कांप्लेक्स का निर्माण कर, नियमों को ताक पर रखकर शमशान की भूमि में उक्त निर्माण को दर्ज करा लिया गया. अतिक्रमण का खेल यहीं नहीं रुका. नवनिर्मित रोपवे जो पालिका कर्मचारियों के आर्थिक आय को नुकसान पहुंचाते हुए,नियम विरुद्ध संचालित किया जा रहा है. उसका निर्माण भी शमशान की भूमि में किया गया है. पार्किंग के नाम से शमशान की आधे से ज्यादा भूमि का उपयोग ट्रस्ट आर्थिक लाभ के लिए स्वयं कर रही है. जबकि पार्किंग के लिए निर्धारित जगह छिरपानी से बधिया टोला मार्ग के बाजू में स्थित पार्किंग जो कि पूर्णता सुविधाजनक है. इसी स्थान पर रोपवे का निर्माण होना था. तथा इसी जमीन के आधार पर रोपवे की स्वीकृति की संपूर्ण प्रक्रिया किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है.

ट्रस्ट ने अतिक्रमण को हटाने प्रशासन को लिखा पत्र
मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति डोंगरगढ़ के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल ने एसडीएम डोंगरगढ़ को पत्र लिखकर रोपवे के समीप रोड के किनारे शमशान की भूमि के बाजू में दुकान लगाने वाले को खाली कराने की मांग की है. पत्र में श्री अग्रवाल ने लिखा है कि श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा संचालित नवनिर्मित रोपवे के बाहर श्मशान घाट की दीवाल से लगकर सड़क के किनारे विभिन्न प्रकार की दुकानें दुकानदारों द्वारा लगाई गई है. दुकानों के सामने अवैध रूप से गाडिय़ां पार्क भी कराया जा रहा है.उस साइड से निकलने वाली सभी गाडिय़ों को रोका जा रहा है.जिससे सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है. आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है. ऐसी स्थिति में किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना होने की काफी संभावना बढ़ गई है. इसे रोका जाना अत्यंत आवश्यक है.अगर अभी नहीं रोका गया तो भविष्य में इन्हें रोकना और भी मुश्किल हो जाएगा. उपरोक्त स्थान पर किसी प्रकार की दुकानें व पार्किंग ना लगाए, ऐसा निर्देश दुकानदारों को देकर तत्काल खाली करवाने का कष्ट करेंगे. पत्र की एक प्रति जिलाधीश राजनांदगांव को सूचनार्थ एवं कार्रवाई तथा नगर पालिका अधिकारी डोंगरगढ़ को आवश्यक कार्रवाई हेतु संप्रेषित की गई है.

एसडीएम ने पालिका को व्यवस्था बनाने अधिकृत किया
एसडीएम अविनाश भोई ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पत्र के माध्यम से निर्देश दिया है कि आवेदक नारायण अग्रवाल अध्यक्ष बम्लेश्वरी मंदिर समिति डोंगरगढ़ द्वारा नए पार्किंग के बाहर सड़क पर लगे दुकानों एवं अवैध पार्किंग हटाए जाने विषयाअंकित आवेदन इस कार्यालय में प्रस्तुत किया गया है. इस संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें.

विवादित भूमि का सीमांकन करने एसडीएम को पत्र
मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने से संबंधित पत्र एवं एसडीएम द्वारा आवश्यक कार्रवाई नियमानुसार करने के निर्देश के परिपालन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डोंगरगढ़ को विवादित भूमि का सीमांकन करने पत्र लिखा. पत्र में सीएमओ हेमशंकर देशलहरा ने उन्हें मिली शिकायत के पत्र का हवाला देते हुए लिखा की, छीरपानी स्थित श्मशान घाट के आसपास अतिक्रमण होने से श्मशान घाट का क्षेत्रफल बहुत ही कम हो गया है. अत: श्मशान घाट का सीमांकन कराने का कष्ट करें. ताकि अग्रिम कार्रवाई की जा सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here