Home समाचार मामूली विवाद पर चाकू से युवक की हत्या

मामूली विवाद पर चाकू से युवक की हत्या

52
0

चौखडिय़ा पारा में आधी रात को वारदात, आरोपी युवक गिरफ्तार
राजनांदगांव(दावा)।
शहर के चौखडिय़ा पारा में बीती रात मामूली विवाद पर एक युवक ने अपने पड़ोसी युवक के सीने में चाकू मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर धारा 302 भादंवि का अपराध दर्ज किया है।

बसंतपुर पुलिस के अनुसार चौखडिय़ा पारा निवासी 22 वर्षीय संजू यदु पिता पंचराम यदु का पड़ोसी युवक 20 वर्षीय मनीष यादव पिता विजय यादव के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद आक्रोशित मनीष यादव ने संजू यादव के सीने में चाकू से हमला कर दिया। घटना में गंभीर रुप से घायल संजू यादव को आसपास के लोग तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने संजू यादव को मृत घोषित कर दिया।

आरोपी मनीष यादव गुरुवार रात करीब सवा 11 बजे शराब के नशे धुत होकर चौखडिय़ा पारा स्थित वैष्णो देवी मंदिर के पास पहुंचा था। उस दौरान मृतक संजू यदु अपने छोटे भाई के साथ खड़ा था। उसी दौरान आरोपी मनीष यादव शराब के नशे में संजू यदु और उसके भाई के साथ विवाद करने लगा। आरोपी मनीष के विवाद करने पर संजू यदु अपने भाई के साथ घर लौट रहा था। इस दौरान आरोपी मनीष यादव ने संजू यदु के सीने में अचानक चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद संजू यदु लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया।

घटना के बाद वार्ड में रहा तनाव का महौल
इस दौरान छोटे भाई और आसपास मौजूद लोगों के साथ मिलकर संजू यदु को गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने संजू यदु को मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर वार्ड में रात को तनाव का माहौल रहा। वार्ड में ऐतिहात के तौर पर पुलिस बल लगाया गया था, ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो सके। पुलिस ने आरोपी मनीष यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

मानव मंदिर चौक में हथियार लहराते युवक पकड़ाया
राजनांदगांव(दावा)। शहर के मानव मंदिर चौक के पास बीती रात धारदार हथियार लहरा कर लोगों को डराने-धमकाने वाले युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार पेट्रोलिंग वाहन को मुखबीर से मोबाईल पर सूचना मिली कि मानव मंदिर चौक के पास में एक व्यक्ति लोहे का धारदार चाकू लेकर लहराते हुए आने जाने वाले राहगीरों को डरा धमका रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने धारदार चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहे श्रीराम कंडरा पिता राधेश्याम कंडरा उम्र 25 साल निवासी लखोली नाका सेठीनगर को घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here