० सुमधुर भजनों में नाचते-थिरकते रहे लोग
० कलश यात्रा का हुआ जगह जगह स्वागत
राजनांदगांव। राम मन्दिर निर्माण अभियान के शुभारम्भ पर शहर में मातृशक्तियों द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली गई।
सिर पर कलश धारण किये बड़ी संख्या में महिलाएं शहरवासियों को एक अलग ही दिव्य अनुभूति दे रही थी। इस दौरान भजन गायकों की सुमधुर भजन प्रस्तुति से श्रद्धालुजन झूमते नाचते रहे। दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर महावीर चौक से निकली भगवान श्री राम की विशाल कलश यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, आदि शामिल हुए। कलश यात्रा को जगह-जगह स्वागत किया गया। राम जन्म भूमि निर्माण अभियान समिति के अध्यक्ष नीरज वाजपेई ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम की भव्य मंदिर निर्माण का शुभारंभ हुआ है इसी तारतम्य में मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के अंतर्गत राम भक्तों द्वारा विशाल कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा निकाली गई ,
समिति द्वारा 1100 से ज्यादा कलश सजाया गया जिसको माता बहनों ने अपने सिर मे रख के पुरे नगर का भ्रमण कि और जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए चलती रही इस शोभायात्रा में सबसे पहले डीजे मे भगवान श्री राम और हनुमान जी का भजन चलता रहा जिसमे सभी माता बहनें एवं रामभक्त झुमते नाचते चलते रहे,उसके बाद राम मन्दिर का रथ, भजन मण्डली, दो रथ एक मे जाटादाह वाली माता जी और दुसरे मे रामदरबार,सजा था, दो घोडे मे बहनों ने रथ की अगुवाई की, माता बहनों की कतारबद्ध विशाल कलशयात्रा आकर्षण का केंद्र रही, भजन मंडली द्वारा भगवान श्री रामचंद्र जी के मधुर भजन गाए गए जिसमें भक्तों ने हर्षोल्लास से अपनी सहभागिता निभाई कलशयात्रा में भगवान श्री राम जी का राम दरबार सजाया गया था जिसमें चैतन्य रूप में राम लक्ष्मण मां जानकी सहित हनुमान जी विराजमान रहे इस शोभा यात्रा का पूरे नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर आरती पूजा कर भव्य स्वागत किया गया।
गंजलाइन में जिला साहू समाज द्वारा कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। नगर वासियों द्वारा भी अनेक स्थानों पर जलपान की व्यवस्था की गई ,
इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में राम भक्तों की उपस्थिति रही वही महिलाओं में प्रमुखत: डॉ. रेखा मेश्राम जानकी साहू पारूल जैन उपस्थित रहे और उन्होंने रामचंद्र जी के जयकारे लगाते रहे, अंत में यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए महावीर चौक हनुमान मन्दिर मे राम खिचडी की प्रसादी वितरण के साथ समाप्त हुई आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि आज से यह आयोजन निरंतर जारी रहेगा। सफल आयोजन में सभी ने अच्छा योगदान दिया। कलशयात्रा के अंत में संयोजक एवं अध्यक्ष ने सभी राम भक्तों सहित शासन प्रशासन पुलिसकर्मी एवं समस्त मीडिया कर्मी को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।