उत्तरप्रदेश के कानपुर शहर से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी लापरवाही के कारण हजारों लोगों की जान खतरे में डाल दी। दरअसल वह रेलवे क्रासिंग के ट्रैक पर बाइक छोड़कर भाग गया और उसकी गाड़ी तेजी से आती ट्रेन के चपेट में आ गई। ट्रेन के कारण बाइक के परखच्चे उड़ गए। आरपीएफ बाइक नंबर के आधार पर युवक को तलाश रही हैं। दरअसल कासंगज-अनवरगंज रेल रूट पर शुक्रवार शाम करीब 4 बजे रावतपुर रेलवे क्रासिंग बंद थी। कासगंज की ओर से ट्रेन आने वाली थी। गेटमैन ने क्रासिंग का फाटक बंद कर दिया था लेकिन फिर भी कई लोग बैरियर के नीचे से अपनी गाड़ियां निकाल रहे थे। इस बीच एक युवक ने भी बाइक बैरियर के नीचे से निकाली और ट्रैक पर पहुंच गया। तभी अचानक सामने ट्रेन आ गई और वो बाइक छोड़कर पीछे भाग गया। ट्रेन बाइक से टकराते हुए निकली गई।
ट्रेन की टकर से बाइक के टुकड़े उछलकर आसपास गिर गए, हालांकि वहां खड़े किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। लोगों में कहा कहना है कि अगर बाइक रेल के पहियों में फंस जाती तो ट्रेन डिरेल हो जाती जिससे बड़ा हादसा हो जाता। यह पूरी घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने कहा कि फाटक बंद होने के बावजूद युवक ने उसे पार किया। उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाही की जाएगी।