Home देश चमोली आपदा : 9वें दिन युद्धस्तर पर जारी रेस्क्यू ऑपरेशन, अब तक...

चमोली आपदा : 9वें दिन युद्धस्तर पर जारी रेस्क्यू ऑपरेशन, अब तक 54 शव मिले, 179 लोगों की तलाश

60
0

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है। चमोली पुलिस के अनुसार तपोवन टनल से आज 3 शव बरामद किए गए, अब तक कुल 54 शव बरामद हो चुके हैं।
जोशीमठ थाने में अब तक कुल 179 लोगों की गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है। NDRF के​ डिप्टी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह के अनुसार तपोवन टनल से कुल 8 शव बरामद हुए हैं, कल रात के बाद 2 शव बरामद हुए। रैणी से कुल 7 शव बरामद हुए हैं।

तपोवन-विष्णुगाड सुरंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए पिछले एक सप्ताह से सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी का संयुक्त बचाव अभियान युद्धस्तर पर चल रहा है। जलस्तर बढ़ने के बाद यहां एक पूरी सुरंग मलबे से भर गई थी

अब इस सुरंग से करीब 150 मीटर तक मलबा निकाला जा चुका है। ड्रिलिंग भी शुरू कर दी गई है। एनटीपीसी ने कहा है कि करीब 10 से 12 घंटे में सुरंग के भीतर की स्थिति का पता लग सकेगा।

यूपी के 59 लोग लापता : उत्तराखंड में चमोली जिले के जोशीमठ में 7 फरवरी को हुए हिमस्खलन के बाद से उत्तरप्रदेश के 59 लोग अब भी लापता हैं। प्रदेश के 9 लोगों की इस आपदा के कारण मौत हो चुकी है।उत्तरप्रदेश के राहत आयुक्त संजय गोयल ने यहां जारी एक बयान में कहा कि उत्तराखंड में चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने की घटना के चलते 14 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के नौ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 59 लोग अभी भी लापता हैं और राज्य के 23 लोगों को बचा लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here