Home देश Twitter पर ट्रेंड हुआ 1 मार्च से दूध 100 रुपए लीटर, महंगाई...

Twitter पर ट्रेंड हुआ 1 मार्च से दूध 100 रुपए लीटर, महंगाई को लेकर खौफ में जनता

46
0

नई दिल्ली। महंगे डीजल-पेट्रोल और रसोई के बढ़ते कीमतों से जनता त्राहि-त्राहि कर ही रही है कि अब दूध के दाम बढ़ने को लेकर देश की जनता में डर है। ट्विटर पर इस समय #1मार्च_से_दूध_100_लीटर ट्रेंड कर रहा है। ट्वीट कर लोग दावा कर रहे हैं कि 1 मार्च 2021 से किसान दूध का दाम बढ़ाकर 100 रुपए कर देंगे यानी 1 लीटर दूध जो अमूमन 50-55 रुपए में मिलता था, वह अब 100 रुपए में मिल सकता है।

हालांकि देश के राज्यों में दूध के अलग-अलग भाव होते हैं और वहां के दुग्ध संघ दाम तय करते हैं। ट्‍विटर पर लोग दावा कर रहे हैं कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने के बाद अब किसान भी दूध के दाम बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही ट्‍विटर पर #मजदूर_किसान_एकता_दिवस भी ट्रेंड हो रहा है। इसके साथ ही #BJPseSabPareshan है‍शटैग भी ट्रेंड कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here